18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं फिर बना दिया केंद्र

मुजफ्फरपुर:मगध होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (बिहारशरीफ, नालंदा) को एक बार फिर बीएचएमएस की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. बीते साल इसी केंद्र पर सादी कॉपी में अंक दे देने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है. परीक्षा विभाग ने यहां दुबारा केंद्र नहीं बनाने का प्रस्ताव […]

मुजफ्फरपुर:मगध होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (बिहारशरीफ, नालंदा) को एक बार फिर बीएचएमएस की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए केंद्र बनाया गया है. बीते साल इसी केंद्र पर सादी कॉपी में अंक दे देने का मामला सामने आया था, जिसकी जांच अभी पूरी नहीं हुई है. परीक्षा विभाग ने यहां दुबारा केंद्र नहीं बनाने का प्रस्ताव भी दिया था. लेकिन परीक्षा बोर्ड में इसे दरकिनार करते हुए यहां केंद्र बनाने का फैसला लिया है. इसके लिए कोर्स के रेगुलेशन का हवाला दिया गया है. लेकिन इस मामले में एक बार फिर विवि प्रशासन विवादों में घिर सकता है. कारण अभी तक सादी कॉपी पर अंक देने के मामले में कॉलेज प्रबंधन को क्लीन चिट नहीं मिली है. मामला विधान परिषद में भी उठ चुका है.
2012 बीएचएमस की परीक्षा में सादी कॉपी पर अंक दे देने के मामले में कॉलेज प्रबंधन जांच के दायरे में है. विवि की जांच कमेटी की अनुशंसा पर प्राचार्य से जवाब-तलब भी किया गया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा विभाग ने कॉलेज में केंद्र नहीं बनाने की अनुशंसा की थी.
इस मामले में जब राजभवन से मार्गदर्शन मांगा गया तो उसने विवि प्रशासन को प्रायोगिक परीक्षा के लिए केंद्रीयकृत केंद्र बनाने की सलाह दी. बाद में मामला परीक्षा बोर्ड में रखा गया. वहां एक सदस्य ने कोर्स के रेगुलेशन का हवाला देते हुए प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए होम सेंटर बनाने की सलाह दी, जिसे अन्य सदस्यों ने स्वीकार कर लिया.
विभाग ने कॉलेज में केंद्र नहीं बनाने का प्रस्ताव दिया था. राजभवन ने केंद्रीयकृत केंद्र बनाने का मौखिक सुझाव दिया था, लेकिन छात्रों की संख्या के हिसाब से यह संभव नहीं था. ऐसे में मामला परीक्षा बोर्ड में ले जाया गया, जहां रेगुलेशन के तहत होम सेंटर बनाने का फैसला हुआ है.
डॉ पंकज कुमार, परीक्षा नियंत्रक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें