Advertisement
उम्मीद है, होगी बारिश
मुजफ्फरपुर : मॉनसून बिहार में फिर से लौट आया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका व्यापक असर बिहार और झारखंड के काफी हिस्सों में बना हुआ है. इस कारण 22 व 23 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकी है. मौसम […]
मुजफ्फरपुर : मॉनसून बिहार में फिर से लौट आया है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसका व्यापक असर बिहार और झारखंड के काफी हिस्सों में बना हुआ है.
इस कारण 22 व 23 सितंबर को भारी बारिश की संभावना है. कुछ इलाकों में अच्छी बारिश हो सकी है. मौसम विभाग ने सोमवार की शाम 5.58 बजे भविष्यवाणी की है कि कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण यहां भारी बारिश की संभावना बन रही है. अगले 48 घंटे तक बारिश की संभावना बनी हुई है.
हालांकि, आगे के दिनों में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ ए सत्तार ने बताया कि संपूर्ण दरभंगा, मधुबनी और मुजफ्फरपुर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. तराई क्षेत्रों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण में भी अच्छी बारिश की संभावना है.
इस दौरान हवा तेज रहने की कोई संभावना नहीं है. मुजफ्फरपुर, सारण, वैशाली, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज व सीवान जिलों में मध्यम बादल छा सकते है, जिससे इन जिलों में हल्की-हल्की वर्षा की संभावना बन रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement