18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसीद में टेंपरिंग, रुका इंटर कॉलेज चेस का रिजल्ट

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीआरटी-2013 की परीक्षा की कॉपियों की तरह अब नामांकन रसीद में भी टेंपरिंग का मामला सामने आया है. टेपरिंग एलएस कॉलेज के छात्र के रसीद में की गयी है. इसका खुलासा मंगलवार को इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के दौरान हुआ. इस प्रतियोगिता में सोलह अंकों के साथ एलएस कॉलेज की […]

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीआरटी-2013 की परीक्षा की कॉपियों की तरह अब नामांकन रसीद में भी टेंपरिंग का मामला सामने आया है. टेपरिंग एलएस कॉलेज के छात्र के रसीद में की गयी है. इसका खुलासा मंगलवार को इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता के दौरान हुआ. इस प्रतियोगिता में सोलह अंकों के साथ एलएस कॉलेज की टीम चैंपियन बन गयी थी. लेकिन टेंपरिंग की बात सामने आने के बाद फिलहाल रिजल्ट रोक दिया गया है.

बुधवार की सुबह दस बजे तक संबंधित खिलाड़ी को सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ चयन समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. यदि छात्र अपने नामांकन का सबूत नहीं दे सका, तो एलएस कॉलेज टीम को प्रतियोगिता से डीबार किया जा सकता है.

डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज में इंटर कॉलेज शतरंज प्रतियोगिता का आखिरी दिन था. पांचवें चक्र में एलएस कॉलेज ने मेजबान डॉ आरएमएलएस कॉलेज को 4-0 से पराजित कर चैंपियन बनी. वहीं आरडीएस कॉलेज 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. लेकिन मुकाबला खत्म होते ही कुछ खिलाड़ियों ने एलएस कॉलेज टीम के सदस्य राहुल कुमार पर सवाल उठाये.

उनका तर्क था कि यह खिलाड़ी बीते साल पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता में पटना विवि का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद दो सदस्य चयन समिति ने राहुल का डॉक्यूमेंट चेक किया. इसमें नामांकन रसीद में टेंपरिंग पायी गयी. इस फोटो कॉपी रसीद पर मुहर के मूल निशान, मूल हस्ताक्षर अंकित था. वहीं वर्ष के ऊपर व्हाइटनर का प्रयोग कर ऊपर बॉल पेन से लिखा था. मामला प्राचार्य डॉ रामाश्रय पासवान के पास पहुंचा. चयन समिति के साथ लंबी बातचीत व रसीद की जांच के बाद छात्र के अन्य कागजातों की जांच का फैसला लिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें