बुधवार की सुबह दस बजे तक संबंधित खिलाड़ी को सभी मूल प्रमाण पत्र के साथ चयन समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है. यदि छात्र अपने नामांकन का सबूत नहीं दे सका, तो एलएस कॉलेज टीम को प्रतियोगिता से डीबार किया जा सकता है.
उनका तर्क था कि यह खिलाड़ी बीते साल पूर्वी क्षेत्र अंतर विवि शतरंज प्रतियोगिता में पटना विवि का प्रतिनिधित्व किया था. इसके बाद दो सदस्य चयन समिति ने राहुल का डॉक्यूमेंट चेक किया. इसमें नामांकन रसीद में टेंपरिंग पायी गयी. इस फोटो कॉपी रसीद पर मुहर के मूल निशान, मूल हस्ताक्षर अंकित था. वहीं वर्ष के ऊपर व्हाइटनर का प्रयोग कर ऊपर बॉल पेन से लिखा था. मामला प्राचार्य डॉ रामाश्रय पासवान के पास पहुंचा. चयन समिति के साथ लंबी बातचीत व रसीद की जांच के बाद छात्र के अन्य कागजातों की जांच का फैसला लिया गया.