मोतीपुर: बरूराज थाने के बिरहिमा चौक से पुलिस ने एक लोडेड पिस्तौल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पिस्तौल में पांच कारतूस थे. दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम बिरहिमा बाजार पर शराब के नशे में दो युवक हंगामा कर रहे थे.
इसकी जानकारी बरूराज थानाध्यक्ष चंद्रिका राम को दी गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चंद्रिका राम व एसआइ संजय राम ने थाना क्षेत्र के महमदपुर गंग के अरुण सिंह व अमित सिंह को एक 315 बोर के लोडेड पिस्तौल व पांच जिंदा कारतूस के साथ हिरासत में ले लिया.
थानाध्यक्ष चंद्रिका राम ने बताया कि दोनों युवक बिरहीमा बाजार पर शराब पीकर दुकानदारों को गालियां दे रहे थे. जब दुकानदारों ने इसका विरोध किया, तो दोनों युवकों ने दुकानदारों पर पिस्तौल तान दी. इसी दौरान पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. मामले में दुकानदार अनुनेश कुमार सिंह ने शिकायत पर दोनों युवकों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. थानाध्यक्ष चंद्रिका राम ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जायेगा.