Advertisement
सात हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : माओवादी धमकी के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हथौड़ी व मीनापुर से सात हार्डकोर माओवादियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें माओवादियों को लेवी देने पहुंचा एक व्यवसायी भी शामिल है. माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पकड़े गये माओवादियों के […]
मुजफ्फरपुर : माओवादी धमकी के बीच पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. हथौड़ी व मीनापुर से सात हार्डकोर माओवादियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें माओवादियों को लेवी देने पहुंचा एक व्यवसायी भी शामिल है.
माओवादियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. पकड़े गये माओवादियों के पास से दो पिस्टल, चार गोली, आधा दर्जन डेटोनेटर, भारी मात्रा में नक्सली परचा व साहित्य के साथ ही अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये गये हैं.
जानकारी के मुताबिक एक व्यवसायी से माओवादी लगातार लेवी की मांग कर रहे थे. व्यवसायी मीनापुर के खरहर निवासी माओवादी प्रेम चंद झा के माध्यम से लेवी देने पहुंचा. ये दोनों रामराजी सहनी के पास गये थे, लेकिन इसकी जानकारी एएसपी अभियान राणा ब्रजेश को मिल गयी. उन्होंने माओवादियों को लेवी देने पहुंचे व्यवसायी प्रेम चंद झा और रामराजी सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया.
प्रेमचंद्र झा व रामराजी सहनी की सूचना पर हथौड़ी थाना क्षेत्र के डकरामा गांव में छापेमारी की गयी.
यहां बैठक कर रहे हार्डकोर नक्सली दीपलाल सहनी, रंजीत सहनी, रामकृपाल सहनी, रामदयाल, सुनील, संजय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जाता है कि उक्त व्यवसायी से सात लाख रुपये लेवी की मांग की गई थी. लेवी के लिए व्यवसायी को बार-बार धमकी दी जा रही थी. अपनी जान बचाने के लिए व्यवसायी ने प्रेम चंद झा से संपर्क किया और लेवी देने पहुंचा था.
सात माओवादियों व व्यवसायी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. इनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस अन्य स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि पुलिस को और सफलता मिल सकती है.
लेवी की सूची मिली
पुलिस की ओर से माओवादियों के पास जो कागजात जब्त किये गये हैं. उनमें उन लोगों के नाम की सूची भी है, जिनसे माओवादी लेवी वसूल रहे हैं या फिर वसूलने की तैयारी में हैं. इनमें शहर के कई बड़े व्यवसायी, चिमनी व पेट्रोल पंप संचालकों से लेवी लिए जाने का जिक्र है. खास बात यह कि नक्सलियों की लिस्ट में कई जनप्रतिनिधियों के नाम भी शामिल हैं.
सामने आया माओवादियों का प्लान
माओवादियों की गिरफ्तारी से उनका प्लान सामने आ गया है. हालांकि इसकी जानकारी पहले से खुफिया एजेंसियों की ओर से प्रशासन को दी जा चुकी है. इसमें कहा गया है कि माओवादी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. जैसा उन्होंने बीते लोकसभा चुनाव के दौरान किया था. तब देवरिया में पुलिस गश्ती दल को लैंड माइंस से उड़ा दिया गया था. इस बार शिवहर के तरियानी इलाके में कई स्थानों पर लैंड माइंस बिछाये जाने की सूचना मिली है.
व्यवसायी की ओर से नक्सलियों को लेवी देने की सूचना मिली थी. इस पर एएसपी अभियान राणा ब्रजेश के नेतृत्व में अभियान चलाया सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनसे मिली जानकारी के आधार पर छापेमारी जारी है.
रंजीत कुमार मिश्रा, एसएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement