छापेमारी हाल-फिलहाल जिले में हुई कई आपराधिक घटनाओं के सूत्र जेल के अंदर से जुड़े होने की सूचना के आधार पर की गयी थी. फिलहाल केंद्रीय कारा में हार्डकोर नक्सली सुखारी सहित कई अन्य शातिर अपराधी बंद हैं.
पिछले दिनों नक्सली सुखारी तक टीवी पहुंचाने के आरोप में जेल के गेट से दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. औराई के लालबाबू हत्याकांड में बंद आरोपितों ने जेल से ही परिजनों को केस उठाने के लिए धमकी दी थी. इसी तरह वकील ब्रज किशोर शर्मा हत्याकांड में गब्बर नामक अपराधी का नाम साजिशकर्ता के रू प में सामने आया था, जो फिलहाल केंद्रीय कारा में बंद है.