मुजफ्फरपुर : नगर थाने के गोला बांध रोड में सोनी (काल्पनिक नाम) के साथ हुई चाकूबाजी की घटना को कोर्ट ने दिल्ली की दामिनी जैसा मामला बताया है. आरोपित विक्की कुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान एडीजे-11 डॉ राकेश कुमार सिंह ने यह टिप्पणी की.
उन्होंने कहा कि विक्की का व्यवहार भी दामिनी केस के आरोपितों जैसा ही था. उसने जान से मारने की नीयत से सोनी पर चाकू से बार-बार वार किया था, लेकिन सोनी बच गयी. ऐसे आरोपित को जमानत नहीं दी जा सकती है.
पिछले जुलाई की छह तारीख को विक्की ने सोनी पर उस समय हमला किया था, जब वो घर में अकेली थी. विक्की का सोनी के पिता के साथ व्यापारिक संबंध था. इसी सिलसिले में वो सोनी के पिता से मिलने के लिए उसके घर गया था, लेकिन उस समय सोनी के पिता नहीं थे.
वो घर पर अकेली थी. मामले में विक्की पिछले माह से ही जेल में था. उसने जमानत के लिए जिला जज की कोर्ट में चार अगस्त को अर्जी दी थी.