मुजफ्फरपुर: माध्यमिक व प्लस-टू में शिक्षकों के नियोजन की एक और बाधा पार हो गई. 27 विषयों के लिए रिक्त करीब 1200 सीटों पर छह हजार अभ्यर्थियों ने दावेदारी की है. सोमवार को बीबी कॉलेजिएट स्कूल में कैंप लगा कर एक साथ सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की गई. पूरे दिन गहमा-गहमी की स्थिति बनी रही. सभी अभ्यर्थी इस बात को लेकर परेशान दिखे कि काउंसिलिंग कराने से बच गए, तो उन्हें दोबारा मौका नहीं मिलेगा.
माध्यमिक विद्यालयों में आठ तथा प्लस टू में 19 विषयों के लिए शिक्षकों का नियोजन किया जाना है. सरकार के निर्देश पर सोमवार को एक ही साथ सभी अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था. बीबी कॉलेजिएट स्कूल में इसके लिए 33 काउंटर बनाए गए थे. सभी काउंटरों पर अलग-अलग विषयों के अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग की जा रही थी. सभी काउंटर पर अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए दो से चार कर्मचारी लगाए थे. व्यवस्था की निगरानी के लिए डीपीओ स्थापना अवनिंद्र कुमार सिन्हा पूरे दिन मौजूद रहे.
स्क्रीनिंग के बाद जारी होगी सूची: डीपीओ. डीपीओ स्थापना श्री सिन्हा ने बताया कि माध्यमिक व प्लस टू में शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. सोमवार को एक दिन में ही करीब छह हजार अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग शांतिपूर्ण माहौल में पूरी हुई. चयनित अभ्यर्थियों की सूची जल्द ही जारी कर दी जायेगी. बताया कि आज पूरा दिन काउंसिलिंग में ही गुजर गया. अभी सभी प्रमाण पत्रों की स्क्रीनिंग होगी. आरक्षण कोटि के हिसाब से नियोजन सूची जारी की जायेगी.
सहयोग को बुलाए गए थे अनुभवी शिक्षक. एक ही दिन में सभी अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग कराने को लेकर शिक्षा विभाग का टेंशन बढ़ गया था. बीबी कॉलेजिएट में इसके लिए 33 काउंटर बनवाए गए थे, जहां छह दर्जन से अधिक स्टाफ लगे थे. डीपीओ स्थापना कार्यालय के लगभग सभी कर्मचारी तो थे ही, विभाग ने सहयोग के लिए दर्जनों शिक्षकों को भी बुलवा लिया था. ऐसे शिक्षक लगाए गए थे, जिन्हें पहले से भी प्रमाण-पत्रों की जांच-पड़ताल का अनुभव था.
बरसात में भी खड़े रहे कतार में
सोमवार को काउंसिलिंग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों की इंद्र ने भी परीक्षा ली. दोपहर में काउंटर के सामने प्रमाण-पत्रों का फोल्डर लेकर लगभग सभी काउंटरों पर कतार लगी थी. काउंटर के सामने कुछ हिस्से तक ऊपर प्लास्टिक लगा था, लेकिन अभ्यर्थी उसके बाहर तक निकल गए थे. इसी बीच जब बरसात शुरू हुई तो कुछ देर के लिए उनके चेहरे पर उदासी दिखी.