18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व सांसद ने एसएसपी पर लगाया र्दुव्‍यवहार का आरोप

मुजफ्फरपुर : राजद के पूर्व राज्य सभा सांसद राजनीति प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को पत्र लिख है. इसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर के एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है. एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि 18 अगस्त को वे पटना से […]

मुजफ्फरपुर : राजद के पूर्व राज्य सभा सांसद राजनीति प्रसाद ने मुख्यमंत्री नीतिश कुमार को पत्र लिख है. इसमें उन्होंने मुजफ्फरपुर के एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया है. एसएसपी पर कार्रवाई की मांग की है.

सीएम को लिखे पत्र में पूर्व सांसद ने कहा कि 18 अगस्त को वे पटना से अररिया जा रहे थे, जहां जेडीयू व कांग्रेस की संयुक्त बैठक थी. वहां उन्हें प्रभारी नियुक्त किया था. जब मुजफ्फरपुर गोबरसही पहुंचे तो वहां जाम काफी देर तक फंस रहे.

मुजफ्फरपुर एसएसपी का फोन नंबर नहीं रहने पर वैशाली एसएसपी से फोन नंबर लिये. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र को अपना परिचय देते हुए बताया कि मैं काफी देर से जाम में फंसा हुआ हूं. मुङो अररिया जाना है. किसी अधिकारी से कहकर मुङो जाम से निकलवा दीजिये इस पर एसएसपी ने कहा, मैं कुछ नहीं कर सकता हूं. आप फोन रखिये.

पूर्व सांसद ने सीएम को पत्र में यह भी बताया है कि इस संबंध में वह 20 अगस्त को आप्त सचिव नौशाद जी को अवगत करा दिया. उन्होंने पत्र में कहा है कि मैं एसएसपी से इस व्यवहार से काफी आहत हूं.

इधर, राजद के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री सहित अन्य अधिवक्ताओं ने आईजी को पत्र लिखकर पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद के साथ किये गए र्दुव्‍यवहार के बारे में लिखित जानकारी दी. राजद अधिवक्ता प्रकोष्ठ के लोगों ने भी विधि सम्मत कार्रवाई करने की मांग आइजी पारस नाथ से की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें