मुजफ्फरपुर. दरभंगा-मोताहारी फोरलेन पर एसकेएमसीएच के समीप बने ओवरब्रिज से सटे पूरब साधारण बारिश में ही सड़क 20 से 25 फीट टूटकर बह गया.
ओवरब्रिज के समीप सड़क टूटने के कारण पुल पर भी खतरा उत्पन्न हो गया है. इस सड़क पर आवागमन भी बाधित हो गया है. पुल के बगल बने यह पहुंच पथ के धस जाने से इसपर आने जाने वाले लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. साथ ही इस सड़क के निर्माण करने वाली कंपनी बीएसी सीएंडसी एंड जेबी द्वारा इस सड़क की रखरखाव पर भी सवाल खड़ा हो गया है.
गायघाट के जारंग व बेरुआ में काफी दिन तक पुल क्षतिग्रस्त रहने के कारण वहां पर लगातार घटनायें घट रही थी. जिसमें दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत भी हुई थी. लेकिन पिछले कुछ दिन पहले उस पुल की मरम्मत करने के बाद घटनायें कम हो गई. मेडिकल के समीप टूटकर क्षतिग्रस्त हुए उस सड़क की मरम्मत जल्द नहीं होने पर तेज बारिश होते ही सड़क का काफी हिस्सा टूट कर बह सकता है. रात में तेज गति से चलने वाले वाहन को भी इस गड्ढे में गिरने की संभावना बढ़ गई है. हालांकि एनएचआई के वरीय अधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि संबंधित कंपनी को जल्द से जल्द इसकी मरम्मति करने का निर्देश दिया गया है. बारिश के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हुआ है. इसे सड़क की गुणवत्ता से नहीं जोड़ा जा सकता है. जानकारी हो कि देर रात सुरक्षा के लिए यहां एनएचआइ की टीम को तैनात कर दिया गया.