बुधवार को तीसरे दिन पियर टीम ने विवि में कई विभागों के निरीक्षण के साथ ही अलग-अलग बैठकें करके वस्तुस्थिति की जानकारी ली. जानकारों की मानें तो विवि की ओर से तैयार किये गये एसएसआर (सेल्फ स्टडी रिपोर्ट) व मौके की स्थिति में कई जगह अंतर दिखने पर टीम ने सवालों की झड़ी लगा दी, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली.
Advertisement
नैक मूल्यांकन की कवायद: नैक के एग्जाम में प्रशासन के छूटे पसीने
मुजफ्फरपुर: हर साल लाखों छात्रों का भविष्य तय करने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन का नैक के एग्जाम में पसीना छूट गया है. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ पियर टीम का सामना कर रहे विवि में अभी भी कई जगह साफ-सफाई का काम चल रहा है. बुधवार को तीसरे दिन पियर टीम ने विवि में कई विभागों के […]
मुजफ्फरपुर: हर साल लाखों छात्रों का भविष्य तय करने वाले विश्वविद्यालय प्रशासन का नैक के एग्जाम में पसीना छूट गया है. आधी-अधूरी तैयारियों के साथ पियर टीम का सामना कर रहे विवि में अभी भी कई जगह साफ-सफाई का काम चल रहा है.
नैक मूल्यांकन के लिए यूजीसी की सात सदस्यीय पियर टीम विवि में डेरा डाले हुए है. बुधवार को निरीक्षण का आखिरी दिन था, इससे विवि के अधिकारियों की बेचैनी साफ दिख रही थी. सुबह से ही पियर टीम ने दो हिस्सों में बंटकर अलग-अलग पड़ताल शुरू कर दी. डीएसडब्लू व कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से बातचीत कर हालात जानने की कोशिश की, तो स्पोर्ट्स काउंसिल की गतिविधियों के बारे में भी हर बिंदु पर बारीकी से जानकारी ली. इसके साथ ही एकेडमिक स्टॉफ कॉलेज, हेल्थ सेंटर, गल्र्स व ब्वायज हॉस्टल, सोलर प्लांट, कैंटीन तथा विवि द्वारा गोद लिये गये राजकीय मध्य विद्यालय, मझौलिया में पियर टीम ने पहुंचकर विवि के दावों की सच्चई परखने की कोशिश की. जिन जगहों पर असंतुष्ट दिखे, वहां सवालों से अपनी जिज्ञासा शांत करते दिखे. शाम को प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में स्टॉफ के साथ तथा सीनेट हॉल में रिसर्च स्टूडेंट्स के साथ भी बैठक हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement