मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राय नर्सिग होम की डॉ. पल्लवी राय, उनके पति डॉ. विमल राय, पुत्र अंशुमन राय, एनेस्थेटिक डॉ. कृष्ण कुमार राय, भवानी हॉस्पीटल के डॉ. मेजर दुर्गा शंकर, नर्स गीता देवी, इंदु देवी, कंपाउंडर राजकिशोर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में […]
मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर राय नर्सिग होम की डॉ. पल्लवी राय, उनके पति डॉ. विमल राय, पुत्र अंशुमन राय, एनेस्थेटिक डॉ. कृष्ण कुमार राय, भवानी हॉस्पीटल के डॉ. मेजर दुर्गा शंकर, नर्स गीता देवी, इंदु देवी, कंपाउंडर राजकिशोर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. इस मामले में पीड़ित टीपीटी रेलवे क्लोनी निवासी रवि भूषण ने 31 जुलाई को न्यायालय में परिवाद दायर किया था. इसमें उपरोक्त लोगों द्वारा इलाज में लापरवाही से उनकी बहन प्रियंका की मौत होने का आरोप लगाया था.
ये है मामला. टीपीसी रेलवे कॉलोनी निवासी रवि भूषण ने अपनी गर्भवती बहन प्रियंका को 10 दिसंबर, 2014 को डॉ पल्ल्वी राय को दिखाया. उन्होंने उसकी जांच करायी व जांच रिपोर्ट देखने के बाद जच्च व बच्च को सामान्य बताया. दुबारा बहन को लेकर सात अप्रैल 2015 को राय नर्सिग होम गये तो डॉ. पल्लवी राय ने उसे भरती कर लिया. उन्होंने प्रियंका के स्वास्थ्य को सामान्य बताते हुए नॉर्मल डिलीवरी की बात कही. लेकिन कुछ ही देर बाद फिर जच्च व बच्च की सलामती के लिए ऑपरेशन करने की बात कही. इसके लिए ऑपरेशन थियेटर के अंदर पूरी तैयारी कर ली गयी.
बहन का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराया गया. उसने पुत्र को जन्म दिया. लेकिन इसके बाद प्रियंका को तेज बुखार हो गया. उसकी हालत खराब होने लगी. जब डॉ. पल्लवी राय को खोजा गया तो वहां उपस्थित कर्मचारियों ने बताया कि मैडम कहीं बाहर गयी हैं. इसके बाद उनके पुत्र नेत्र चिकित्सक डॉ. अंशुमन राय के निर्देश पर नर्स गीता ने प्रियंका को दवा दी. दवा के खाने के बाद भी जब उसकी हालत ठीक नहीं हुई तो उन्होंने उसे 16 अप्रैल को डॉ मेजर दुर्गा शंकर के भवानी हॉस्पिटल में भरती करा दिया.
स्थिति बिगड़ने पर पटना रेफर किया. डॉ. मेजर दुर्गा शंकर ने उसे आइसीयू में रख कर इलाज शुरू किया. बाद में डॉ. मेजर दुर्गा शंकर ने प्रियंका की किडनी खराब होने की बात कह उसे पटना रेफर कर दिया. इसके बाद रवि भूषण अपनी बहन को लेकर पटना के पारस हॉस्पीटल गये जहां इलाज के दौरान 23 अप्रैल को प्रियंका की मौत हो गयी. पारस हॉस्पीटल के चिकित्सक ने मृत्यु का कारण सेप्टिक सॉक बताया. साथ ही कहा कि जिस औजार से प्रियंका का ऑपरेशन किया गया, वह पूरी तरह से एस्टरलाइज नहीं था. इस कारण इंफेक्शन हुआ और हालत बिगड़ने से प्रियंका की मौत हो गयी.
पुलिस ने शुरू की जांच
काजी मोहम्मदपुर पुलिस ने कलमबाग रोड स्थित राय नर्सिग होम की डॉ पल्लवी राय, उनके पति डॉ विमल कुमार राय, पुत्र डॉ अंशु राय, बेहोशी के डॉक्टर कृष्ण कुमार, नर्स इंदू देवी, गीता देवी, पारामेडिकल स्टाफ राज किशोर व पावर हाउस चौक के डॉक्टर मेजर दुर्गा शंकर के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का ममला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
रवि भूषण द्वारा न्यायालय में दायर परिवाद पर आदेश के बाद पर डॉ. पल्लवी राय सहित आठ लोगों पर गैर इरादतन हत्या का एफआइआर दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
शरतेंदु शरद, थानाध्यक्ष, काजीमोहम्मदपुर