Advertisement
वोट के अधिकार के लिए मतदाता सूची में जुड़वाएं नाम
मुजफ्फरपुर : मतदान बहुत बड़ा अधिकार है. एक-एक मत बहुमूल्य है. बिना मतदाता सूची में नाम जुड़वाये इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है. खासकर युवा व महिला मतदाताओं को अपने मत का मूल्य पहचाने की जरूरत है. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने ये बातें बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करने के दौरान कहीं. […]
मुजफ्फरपुर : मतदान बहुत बड़ा अधिकार है. एक-एक मत बहुमूल्य है. बिना मतदाता सूची में नाम जुड़वाये इसका प्रयोग नहीं किया जा सकता है. खासकर युवा व महिला मतदाताओं को अपने मत का मूल्य पहचाने की जरूरत है. जिलाधिकारी धर्मेद्र सिंह ने ये बातें बुधवार को मतदाता जागरूकता रैली को रवाना करने के दौरान कहीं.
इससे पहले उन्होंने भारत स्काउट गाइड की ओर से आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय से रवाना किया. रैली सिकंदरपुर स्टेडियम करबला चौक, डीएम आवास, सरकारी बस स्टैंड, जूरन छपरा चौक होते समाहरणालय तक पहुंची. डीएम ने मतदाता बनने की अपील करते हुए कहा कि जिले के लिंग अनुपात के अनुसार महिला वोटर की संख्या कम है.
उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्र पर बीएलओ तैनात किये गये हैं. रैली में भारत स्काउट गाइड के जिला संगठन आयुक्त राम भरोस पंडित, डीपीआरओ नागेंद्र गुप्ता, अविनाश कुमार, कृष्णा कुमार साह, पराग कुमार, अंकित कुमार शर्मा, यशराज, गोलू कुमार, कृष्णा कुमार, नामदेव, कंचन कुमारी, दुर्गा कुमारी, जोया व सोनाली कुमारी समेत अन्य स्काउट गाइड उपस्थित थे.
इधर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए सभी कॉलेज व प्लस टू विद्यालयों में मजबूत ‘लोकतंत्र सबकी भागीदारी’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करने के निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement