Advertisement
फाइल लेकर भाग रहे पूर्व जलकार्य अधीक्षक को पकड़ा
मुजफ्फरपुर : नगर निगम कार्यालय से अपने करतूतों की संचिका (फाइल) लेकर भाग रहे पूर्व जलकार्य अधीक्षक केके सिंह को निगम कर्मियों ने पकड़ लिया और उनसे जबरन संचिका वापस ले ली. इस दौरान काफी देर तक बहस हुई, लेकिन पूर्व जलकार्य अधीक्षक की एक नहीं चली. पता चला कि वो संचिका को गायब करना […]
मुजफ्फरपुर : नगर निगम कार्यालय से अपने करतूतों की संचिका (फाइल) लेकर भाग रहे पूर्व जलकार्य अधीक्षक केके सिंह को निगम कर्मियों ने पकड़ लिया और उनसे जबरन संचिका वापस ले ली.
इस दौरान काफी देर तक बहस हुई, लेकिन पूर्व जलकार्य अधीक्षक की एक नहीं चली. पता चला कि वो संचिका को गायब करना चाहते थे, क्योंकि उसमें नगर आयुक्त ने उनके खिलाफ टिप्पणी कर रखी थी, जिससे केके सिंह की संविदा पर बहाली में अड़चन आ जाती.
जानकारी के मुताबिक बुधवार को पूर्व जलकार्य अधीक्षक नगर निगम की विकास शाखा पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों से वो फाइल हासिल कर ली, जिस पर नगर आयुक्त ने उनके खिलाफ टिप्पणी की थी.
दरअसल, अपने कार्यकाल के दौरान केके सिंह विवादों में रहे थे. उनके साथ कई मामले जुड़े थे. पिछले साल ही वो रिटायर हुये थे. इसके बाद उन्होंने मेयर वर्षा सिंह ने मुलाकात की थी और खुद को निगम में फिर से संविदा पर बहाल करने की मांग की थी, लेकिन मेयर ने उनके कार्यकाल को देखते हुये इनकार कर दिया था.
नगर विकास एवं आवास विभाग से रिटायर इंजीनियरों की बहाली के लिए विज्ञापन निकला. इसमें केके सिंह ने भी आवेदन दिया. विभाग ने नगर निगम से बहाली करने को लेकर अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा.
इस पर नगर आयुक्त ने उन पर लगे संगीन आरोप व उनके विवादित कार्यकाल को दर्शाते हुए एनओसी देने से इनकार कर दिया. साथ ही भविष्य में किसी भी तरह से केके सिंह की बहाली निगम हित में सही नहीं बताते हुए प्रधान सचिव को पत्र लिखने का निर्देश दिया. इससे केके सिंह की रिटायरमेंट के बाद दोबारा संविदा पर बहाली में पेच फंस गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement