Advertisement
हथौड़ी में पुलिस को बंधक बनाया
छापा मारना था किशुन के यहां मार दिया नूतन देवी के घर हथौड़ी : सीतामढ़ी से साल भर पहले भगा कर लायी गयी युवती की तलाश में पुलिस की छापेमारी उल्टी पड़ी. पुलिस को छापा मारना था किशुन के यहां, लेकिन छापा मार दिया नूतन देवी के घर और नूतन देवी की बहू को हिरासत […]
छापा मारना था किशुन के यहां मार दिया नूतन देवी के घर
हथौड़ी : सीतामढ़ी से साल भर पहले भगा कर लायी गयी युवती की तलाश में पुलिस की छापेमारी उल्टी पड़ी. पुलिस को छापा मारना था किशुन के यहां, लेकिन छापा मार दिया नूतन देवी के घर और नूतन देवी की बहू को हिरासत में लेने की कोशिश की. इसी को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया और उन्होंने सीतामढ़ी व हथौड़ी पुलिस को बंधक बना लिया.
इस दौरान पुलिसवालों पर नूतन देवी के घर से रुपये निकालने का आरोप लगा. हालत बिगड़ते देख मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे, जिसके बाद मामला शांत हुआ.
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सीतामढ़ी नगर व हथौड़ी पुलिस छउआ गांव में छापेमारी के लिए पहुंची.सीतामढ़ी पुलिस गांव से एक युवती को बरामद करने पहुंची थी. युवती की मां ने एक साल पहले मामला दर्ज कराया था कि उसकी बेटी को किशुन राय के बेटे बबलू राय ने अपने सात सहयोगियों के साथ अगवा कर लिया है. इन सभी को नामजद कराया गया था.
इसी को लेकर पुलिस किशुन राय के यहां छापेमारी करने पहुंची थी, लेकिन जानकारी के अभाव में पुलिस नूतन देवी के घर पहुंच गयी और उनकी बहू को हिरासत में लेने लगी. इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी, उन्होंने पुलिस टीम का विरोध करना शुरू कर दिया. चारों से उसे घेर लिया गया. इस दौरान महिलाएं आक्रोशित दिखीं. इनका आरोप था कि पुलिस ने छापेमारी के दौरान 50 हजार रुपये निकाल लिये हैं.
स्थिति बिगड़ती देख टीम में शामिल पुलिसवालों ने हथौड़ी थाने व अन्य पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी. इसके बाद थाने से और फोर्स मौके पर भेजी गयी.
थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव की पहल पर ग्रामीणों से बात शुरू हुई. इसके बाद पुलिस टीम को मुक्त कराया गया. बाद में ग्रामीणों के सहयोग से सीतामढ़ी से अगवा युवती को किशुन राय के आवास में बरामद कर लिया गया. हथौड़ी थानाध्यक्ष बालेश्वर यादव ने बताया कि ग्रामीणों व पुलिस के बीच हल्की नोक-झोंक हुई थी. उन्होंने पुलिस को बंधक बनाये जाने की बात से इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement