Advertisement
लुटेरों का शहर में तीन जगह धावा
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री की रैली को लेकर शहर में हाई अलर्ट है. इसके बावजूद शुक्रवार को लुटेरे अपने कारनामों को अंजाम देने में सफल रहे. शहर में एक-दो जगह नहीं, तीन जगह लूट की घटनाएं हुईं. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिनका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. हर बार गिरोह को […]
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री की रैली को लेकर शहर में हाई अलर्ट है. इसके बावजूद शुक्रवार को लुटेरे अपने कारनामों को अंजाम देने में सफल रहे. शहर में एक-दो जगह नहीं, तीन जगह लूट की घटनाएं हुईं. हाल के दिनों में ऐसी घटनाएं बढ़ी हैं, जिनका खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. हर बार गिरोह को चिह्नित कर लेने की बात होती है, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकलता है. इधर, पुलिस का कहना है कि उसे तीनों घटनाओं के बारे में जानकारी नहीं है.
माड़ीपुर ब्रिज पर कॉस्मेटिक दुकानदार को लूटा
ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के माड़ीपुर चौक पर शुक्रवार की रात लुटेरों ने कास्मेटिक दुकानदार महेश प्रसाद को लूट लिया. महेश दुकान बंद करके अपनी पत्नी अनीता देवी के साथ पैदल ही घर के लिए निकले थे, तभी माड़ीपुर पुल पर बाइकर्स गैंग ने उन्हें टक्कर मार बैग छीन लिया. बैग में दुकान की बिक्री के पांच हजार रुपये और मोबाइल था. अपराधियों की टक्कर से पति पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज माड़ीपुर के ही एक निजी नर्सिग होम में चल रहा है. महेश के सिर व हाथों में गंभीर चोटें आयी है. परिवार के लोगों ने बताया कि शहर में अब कोई सुरक्षित नहीं रह गया है.
अहियापुर में व्यापारी से 40 हजार छीने
अहियापुर थाना के जीरो माइल चौक पर भी बाइकर्स गिरोह ने व्यवसायी अभिषेक कुमार को लूट लिया है. शेखपुर ढाब निवासी अभिषेक कुमार चालीस हजार रुपये बैंक में जमा करने जा रहे थे. इसी बीच टीवीएस पर सवार दो अपराधी रुपये से भरा भाग छीन लिया. बैग छीनने के बाद अपराधी अहियापुर थाने की ओर भाग निकले. अभिषेक शोर मचाते रह गये. लेकिन अपराधी भागने में कामयाब रहे.
रेवा रोड में ऑटो रिक्शा छीना
सदर थाना के रेवा रोड में अपराधियों ने बारुराज के हरनाई गांव निवासी पंकज कुमार (18) की ऑटो रिक्शा छीन लिया. आटो छीनने के बाद अपराधियों ने पकंज को बेहोश कर सड़क किनारे फेंक दिया. स्थानीय लोगों ने पंकज की मां प्रमिला देवी को इस घटना की सूचना दी. जिन्होंने पकंज को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement