29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेविकाओं ने समाहरणालय घेरा

मुजफ्फरपुर: अपनी मांगों को लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया. आंदोलित सेविकाओं ने शहीद खुदी रामबोस स्मारक स्थल से जुलूस निकला जो स्टेशन होते हुए सरैयागंज टावर पहुंचा. यहां सेविकाओं ने सड़क पर बैठकर सरैयागंज चौराहा को जाम कर दिया. इसके बाद […]

मुजफ्फरपुर: अपनी मांगों को लेकर बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के नेतृत्व में सैकड़ों आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने शुक्रवार को उग्र प्रदर्शन किया. आंदोलित सेविकाओं ने शहीद खुदी रामबोस स्मारक स्थल से जुलूस निकला जो स्टेशन होते हुए सरैयागंज टावर पहुंचा. यहां सेविकाओं ने सड़क पर बैठकर सरैयागंज चौराहा को जाम कर दिया.

इसके बाद सेविकाओं का जुलूस समाहरणालय पहुंचा, जहां करीब चार घंटे तक समारहणालय का रास्ता ठप कर दिया. शाम के करीब छह बजे पूर्वी एसडीओ सुनील कुमार ने समाहरणालय पहुंचकर आंदोलित सेविकाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन व डीएम से मिलने की मांग पर अडिग रहीं. इसके बाद डीएम ने पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए बुलाया. डीएम ने कहा कि वे उनकी मांगों पर 27 या 28 को डीपीओ व सीडीपीओ को बुलाकर वार्ता करेंगे.

इसके बाद सेविकाओं ने अपना धरना-प्रदर्शन खत्म किया. डीएम से वार्ता करने गये प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष कांति देवी, सचिव प्रतिमा कुमारी, प्रदेश महामंत्री पूनम कुमारी, सहायक सचिव चंद्रलेखा कुमारी व संजु कुमारी शामिल थीं. वहीं प्रदर्शन में निर्मला नीलू, ज्योति कुमारी, किरण कुमारी, कुमारी ममता, मीना कुमारी, बच्ची देवी, चांदनी कुमारी, सरिता कुमारी, रेणु कुमारी, शर्मिला कुमारी सहित करीब दो हजार सेविका व सहायिका मौजूद थीं.

13 सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन
सचिव प्रतिमा कुमारी ने कहा, 13 सूत्री मांग को लेकर हमलोगों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है. छह अगस्त से पटना में सत्याग्रह व अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल होगी. शुक्रवार के प्रदर्शन में जिले के सभी प्रखंडों से करीब दो हजार से अधिक सेविका व सहायिका ने भाग लिया. हमारी मांग है कि सभी सेविका व सहायिका को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के सरकार कर्मचारी का दर्जा मिले. जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता, तबतक सेविका को 8000 व सहायिका को 4000 रुपये मानदेय मिले. सेविका व सहायिका के रिटायरमेंट की उम्रसीमा 65 वर्ष की जाये. रिटायरमेंट के बाद सेविका को दो लाख व सहायिका को डेढ़ लाख रुपये तथा पेंशन की सुविधा दी जाये. केंद्र सरकार द्वारा जारी बीमा योजना को लागू किया जाये. चयनमुक्त सेविकाओं को पुन: सेवा में वापस लिया जाये. वर्ष 2012, 13 व 14 के आंगनबाड़ी केंद्र के भाड़ा का शीघ्र भुगतान किया जाये. बिहार सरकार के नियमानुसार 200 रुपये का चिकित्सा भत्ता दिया जाये. अनुकंपा नियुक्ति लागू हो, बीएलओ द्वारा सेविका से अपने पोषक क्षेत्र में ही काम लिया जाये. जिन छह सेवाओं के लिए नियुक्ति हुई है, उसके अतिरिक्त कोई काम नहीं कराया जाये. अन्य राज्यों की भांति एक माह का मानदेय बोनस के रूप में दिया जाये और अतिरिक्त काम के लिए अतिरिक्त भत्ता दिया जाये. महंगाई के देखते हुए बाजार मूल्य के हिसाब से राशन के लिए पैसा दिये जाये. जबतक हमारी मांग पूरी नहीं होती, हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
शहर में फंसा जाम
सेविका व सहायिका द्वारा रैली व प्रदर्शन को लेकर शहर के मुख्य मार्गो पर दिनभर जाम की स्थिति रही. जिन-जिन रास्ते से सेविकाओं का जत्था गुजरा, वहां जाम की स्थिति पैदा हो गयी. जाम की सबसे भयावह स्थिति सरैयागंज टॉवर चौक के चारों ओर थी. इसके अलावा स्टेशन रोड, जूरन छपरा, ब्रह्मपुरा रोड, मोतीझील, कंपनीबाग, पंकज मार्केट, छोटी सरैयागंज,
सदर अस्पताल रोड आदि जगहों पर भी भीषण जाम की स्थिति रही. इन स्थानों पर करीब डेढ़ घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें