मुजफ्फरपुर: काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के होमलेस चौक पर मंगलवार की रात हुई रोड़ेबाजी की घटना के बाद पूर्व सैनिक बिदेंश्वरी सिंह ने वार्ड 28 के पार्षद राजीव कुमार उर्फ पंकू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी में पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया है कि उनके घर पर पार्षद के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हमला बोल कर लूटपाट की. घर के परिजनों को साथ मारपीट भी की गयी. इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की. वहीं दूसरी ओर से बेचन पासवान ने पूर्व सैनिक बिदेंश्वरी सिंह, उनकी पत्नी, बेटा मनीष, किरायेदार अमरेंद्र सहित कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष केके कुरैशी ने बताया कि दोनों गुट से छह-छह लोग नामजद हैं.