18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चावल की कालाबाजारी में एचएम गईं जेल

-राजकीय मध्य विद्यालय गोला पंचायत से चावल बेचने का मामला -मोहल्ले वालों ने पकड़ा था नौ बोरी चावल, बीइओ ने लिखाया केस संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नुपुर कुमारी को सरकारी चावल की कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज […]

-राजकीय मध्य विद्यालय गोला पंचायत से चावल बेचने का मामला -मोहल्ले वालों ने पकड़ा था नौ बोरी चावल, बीइओ ने लिखाया केस संवाददाता। मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के गोला पंचायत स्थित राजकीय मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नुपुर कुमारी को सरकारी चावल की कालाबाजारी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया. बीइओ के आवेदन पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि घटना के बाद वार्ड पार्षद दीप लाल राम ने भी थाने में आवेदन दिया था. रविवार को छुट्टी के दिन प्रधानाध्यापिका नुपुर कुमारी विद्यालय पहुंचकर एमडीएम का चावल निकलवा रही थी. इसी बीच मोहल्लेवासियों की नजर पड़ी और ठेला पर लदा नौ बोरी चावल स्कूल से बाहर निकलते ही रोक लिया. महिलाओं व पुरुषों के साथ ही मोहल्ले के बच्चे भी जुट गए थे. घंटों हंगामा चला, जिसके बाद नगर थाना की पुलिस पहुंच गई. एमडीएम के चावल की कालाबाजारी को लेकर मोहल्ले के लोग काफी उग्र थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस उन्हें शांत कराकर प्रधानाध्यापिका को अपने साथ थाने ले गई. देर रात तक मामले की छानबीन चलती रही. इस बीच प्रधानाध्यापिका का कहना था कि चावल मेें कीड़े पड़ रहे थे, जिसके कारण उसे बदलने के लिए ले जा रही थी. हालांकि रविवार को छुट्टी के दिन कहां बदलती, इस सवाल का जवाब उनके पास नहीं था. उधर, इसकी सूचना के बाद विभाग में भी खलबली मच गई. छुट्टी के कारण विभागीय स्तर से रविवार को जांच शुरू नहीं हो सकी. सोमवार को डीइओ गणेश दत्त झा ने इसकी जांच शुरू कराई. कहा कि प्रधानाध्यापिका की गिरफ्तारी के बाद अब विभाग से निलंबन की भी कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें