21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के 5.77 करोड़ व्यवसायियों को लाभ देगी मुद्रा योजना

विज्ञापन की खबरसेंट्रल बैंक के एजीएम ने शहर में किया योजना का शुभारंभव्यवसायियों को बिना प्रतिभूति उपलब्ध होगा 10 लाख तक ऋणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलघु उद्यमियों व व्यवसायियों को अतिरिक्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय संस्थानों को वित्त सुविधा उपलब्ध कराना मुद्रा माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें […]

विज्ञापन की खबरसेंट्रल बैंक के एजीएम ने शहर में किया योजना का शुभारंभव्यवसायियों को बिना प्रतिभूति उपलब्ध होगा 10 लाख तक ऋणवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरलघु उद्यमियों व व्यवसायियों को अतिरिक्त ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वित्तीय संस्थानों को वित्त सुविधा उपलब्ध कराना मुद्रा माइक्रो यूनिट डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस लिमिटेड का मुख्य उद्देश्य है. उक्त बातें सेंट्रल बैंक के एजीएम सिडबी ने सोमवार को छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के सभागार में कहीं. मौका था मुद्रा के शुभारंभ के मौके पर आयोजित उद्घाटन समारेाह का. इसमें जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों के अलावा बीएलइ मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के आरएम अजय पंडित ने कहा कि यह भारत के 5.77 करोड़ लघु व्यवसायियों के हित में है. नाबार्ड के डीडीएम संजय कुमार ने कहा कि यह प्रधानमंत्री के मुद्रा योजना से जुड़ी है. इसके तहत व्यवसाय व उद्योग शुरू करने के लिए प्रारंभिक ऋण 50 हजार, फिर विकास के लिए पांच लाख व 10 लाख का ऋण बिना प्रतिभूति उपलब्ध होगा. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के आरएम विनोद कुमार ने कहा उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक मुद्रा डेबिट कार्ड जारी करेगा. इस पर 10 हजार तक ओवर ड्रॉफ्ट की सुविधा होगी. कार्यक्रम में पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के तहत सामाजिक सुरक्षा योजना से जुड़ी प्रदर्शनी लगायी गयी थी. साथ ही निबंधन के लिए काउंटर भी खोले गये थे. इस मौके पर सामाजिक सुरक्षा योजना की विशेषताओं पर शत्रुघ्न ठाकुर ने अपने विचार रखे. संयोजक एलडीएम दिनेश चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें