21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम की सभा में 11 केवी के दो फीडरों से मिलेगी बिजली

– चक्कर मैदान के पास बदले गये 26 बिजली पोल – 7.2 किलोमीटर में लगाया गया लो टेंशन तार- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखेगी कंपनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चक्कर मैदान में होने वाली सभा को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए एस्सेल ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में […]

– चक्कर मैदान के पास बदले गये 26 बिजली पोल – 7.2 किलोमीटर में लगाया गया लो टेंशन तार- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर नजर रखेगी कंपनी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चक्कर मैदान में होने वाली सभा को निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए एस्सेल ने तैयारी शुरू कर दी है. इस क्षेत्र में सभा स्थल व अन्य सभी स्थानों पर बिजली की आपूर्ति कैसे की जाये, इसमें कंपनी के अधिकारी जुटे हैं. इस मैदान को 11 केवी के दो फीडर से बिजली दी जायेगी. इनमें विवि 11 केवी फीडर व इमरजेंसी 11 केवी फीडर शामिल हैं. एक ही वायरपोल से दोनों फीडरों का तार चक्कर मैदान तक पहुंचेगा. ग्राउंड व ग्राउंड के आसपास के 26 बिजली पोल को कंपनी ने बदलने का दावा किया है. कंपनी के पीआरओ राजेश कुमार चौधरी ने बताया कि पीएम की सभा के लिए बिजली देने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. भाजपा ने अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन दिया था. इसके आधार पर कनेक्शन दे दिया गया है. कंपनी अधिकारी आगे के कार्यक्रम में जुटे हैं. जानकारी के अनुसार, सभा स्थल पर पिछले दो दिनों पूर्व बिजली कंपनी ने काम शुरू किया था. अब यह काम अंतिम चरण में है. इस इलाके के पुराने तार को बदल दिया गया है. दोनों 11 केवी फीडर का लाइन फिल्ड तक एक ही पंक्ति में पोल के सहारे पहुंचाया गया है. लो टेंशन तार 7.2 किलोमीटर एरिया में लगाया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने सभास्थल की पेट्रोलिंग के लिए टीम गठित कर दी है. टीम के अधिकारी पेट्रोलिंग के अतिरिक्त वैसी जगहों पर भी नजर रखेंगे, जहां लोगों के जुटने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें