मुजफ्फरपुर: जदयू-भाजपा की दोस्ती टूटने के बाद तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में पार्टी समर्थित प्रत्याशी को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी है. हालांकि, भाजपा ने अनौपचारिक रूप से विधान पार्षद डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह की उम्मीदवारी की घोषणा कर अपना पत्ता खोल दिया है. वहीं, जदयू में उम्मीदवारी को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति में है.
जदयू दमदार उम्मीदवार की तलाश में है. पिछले 18 सालों से शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की सीट पर कब्जा जमाये एमएलसी डॉ नरेंद्र प्रसाद सिंह को मात देने के लिए जदयू एड़ी-चोटी का जोर लगाये हुए है.
जातीय व राजनीतिक समीकरण को जोड़ जदयू मजबूत उम्मीदवार की तलाश में है. जदयू की नजर अब तक नरेंद्र प्रसाद सिंह को टक्कर देते आ रहे उनके कई विरोधी प्रत्याशियों पर टिकी है. जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार शर्मा ने कहा, दुर्गापूजा के बाद पार्टी हर हाल में समर्थित प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगी. इसके लिए प्रदेश स्तर के नेता लगातार प्रयासरत हैं. उन्होंने संकेत दिया कि गठबंधन होने पर उनके समर्थित प्रत्याशी को ही जदयू समर्थन देकर चुनाव लड़ायेगा.