नगर निगम का लोगो लगा दीजिएगा – पानी व सफाई कार्य में लगे 145 कर्मी आज से हड़ताल करेंगे- सिर्फ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल से हैं अलग – सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े हैं एमआर कर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी (मस्टर रोल) कर्मचारी दो फाड़ में बंट गये हैं. एक ग्रुप ने 20 जुलाई से प्रस्तावित हड़ताल को वापस ले लिया है. वहीं दूसरे ग्रुप ने सेवा नियमित करने की मांग को लेकर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है. मुजफ्फरपुर नगर निगम दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी संघर्ष समिति के संयोजक अरुण कुमार सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर उनसे हुई वार्ता के बाद हड़ताल वापस लेने की घोषणा की है. वहीं सेवांजलि के नेताओं ने कहा कि 145 कर्मचारी शनिवार से हड़ताल पर रहेंगे. इसमें पानी व सफाई का काम ठप रहेगा. एमआर कोई भी कर्मचारी पानी आपूर्ति व सफाई का काम नहीं करेंगे. इसकी जानकारी मंत्री रामबाबू साह ने दी. गौरतलब है कि सरकार से रोस्टर की मंजूरी मिलने के बाद नगर आयुक्त ने अधिसूचना जारी करने से पूर्व वरीयता की मंजूरी के लिए संचिका को मेयर के पास भेजी थी. मेयर ने प्रस्ताव को बोर्ड में रखने का निर्देश दिया. इससे कर्मचारियों में आक्रोश है. कर्मियों का कहना है निगम जानबूझकर हम लोगों को बहला रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
दो फाड़ में बंटे निगम के एमआर कर्मी
नगर निगम का लोगो लगा दीजिएगा – पानी व सफाई कार्य में लगे 145 कर्मी आज से हड़ताल करेंगे- सिर्फ ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल से हैं अलग – सेवा नियमित करने की मांग पर अड़े हैं एमआर कर्मी संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी (मस्टर रोल) कर्मचारी दो फाड़ में बंट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement