Advertisement
ऐतिहासिक होगा 21 का बिहार बंद
मुजफ्फरपुर: ‘न मोदी न नीतीश कुमार, अब वामपंथ की है दरकार’ के नारों के साथ बिहार की सभी वामपंथी पार्टियां जनसंघर्ष से लेकर विस चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी है. इसी तैयारी का पहला पड़ाव है 21 जुलाई का बिहार बंद. केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीति सहित 12 सूत्री […]
मुजफ्फरपुर: ‘न मोदी न नीतीश कुमार, अब वामपंथ की है दरकार’ के नारों के साथ बिहार की सभी वामपंथी पार्टियां जनसंघर्ष से लेकर विस चुनाव में उतरने की पूरी तैयारी कर चुकी है. इसी तैयारी का पहला पड़ाव है 21 जुलाई का बिहार बंद. केंद्र व राज्य सरकार की जन विरोधी नीति सहित 12 सूत्री मांग को लेकर यह बंदी ऐतिहासिक होगी. उक्त बातें गुरुवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य सह मिथिलांचल प्रभारी धीरेंद्र झा ने कहीं.
उन्होंने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने का दावा करने वाली मोदी सरकार एक साल में भ्रष्टाचार व घोटाले में डूब गयी है. व्यापमं खूनी महाघोटाले से लेकर ललित मोदी, सुष्मा स्वराज, वसुंधरा राजे, पंकजा मुंडे के भ्रष्टाचार पर प्रधानमंत्री आश्चर्यजनक चुप्पी साधे हैं. लेकिन जनता सब समझती है और इसको लेकर संसद तक लड़ने का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि विस चुनाव में बिहार की सभी 243 विस सीटों पर वामपंथ एक होकर लड़ेगा. केंद्र व राज्य की सरकार पोस्टर वार करके जनता की कमाई का पैसा उड़ा रही हैं.
बंद की तैयारी पर जिला सचिव कृष्ण मोहन ने कहा कि व्यापमं घोटाला, भूमि अधिग्रहण अध्यादेश, नीतीश सरकार की धोखाधड़ी, बिजली की विकट समस्या को लेकर एक हजार नुक्कड़ सभा, 200 गांव में मशाल जुलूस, 19-20 को प्रचार व मशाल जुलूस निकाला जायेगा. वहीं बंद के दिन सभी प्रमुख सड़कें पूर्णत: बंद रहेगीं. जनता की बुनियादी सवालों पर आयोजित बंद में सभी तबकों की साङोदारी होगी. बैठक में शत्रुध्न सहनी, जितेंद्र यादव, रामबालक सहनी, सूरज कुमार सिंह, रामबली मेहता, कर्मी नेता महेंद्र रा, ऐपवा नेत्री शारदा देवी, शर्मिला देवी, सकल ठाकुर, रामनंदन पासवान, विंदेश्वर साह, टुन्ना झा, उमेश पासवान, राजेश रंजन, मनोज यादव, राम सकल दास, वीरेंद्र पासवान, सकल ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement