21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 से 21 तक नहीं चलेंगी 54 ट्रेनें

मुजफ्फरपुर: इटारसी में आरआरआइ पैनल जलने के कारण पूर्व मध्य रेलवे की 54 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इस कारण हाजीपुर व पटना से गुजरने वाली 54 ट्रेनें 17 से 21 जुलाई तक नहीं चलेंगी. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को दी. इस दौरान यात्रा करने में यात्रियों को काफी […]

मुजफ्फरपुर: इटारसी में आरआरआइ पैनल जलने के कारण पूर्व मध्य रेलवे की 54 ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. इस कारण हाजीपुर व पटना से गुजरने वाली 54 ट्रेनें 17 से 21 जुलाई तक नहीं चलेंगी. यह जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बुधवार को दी. इस दौरान यात्रा करने में यात्रियों को काफी परेशानी होगी. जिन लोगों ने पहले से रिजव्रेशन करा रखा था, उन्हें अब अपना टिकट रद्द कराना होगा.
ये ट्रेनें रद्द की गयीं
17 जुलाई को 11034 दरभंगा-पुणो एक्सप्रेस , 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस , 11062 मुजफ्फरपुर-लोक मान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12296 पटना-बंगलोर संघमित्र एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 22351 दानापुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 17610 पूर्णा-पटना एक्सप्रेस नही चलेगी.
18 जुलाई को 11066 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12149 पूणो-पटना एक्सप्रेस, 12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस, 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12295 बंगलोर-पटना संघमित्र एक्सप्रेस, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, 15645 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस, 18610 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रांची एक्सप्रेस, 19047 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, 19051 बलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 12142 राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
19 जुलाई को 12335
भागलपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12389 गया- चेन्नई इग्मोर एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र नगर टर्मिनल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 17609 पटना-पूर्णा एक्सप्रेस, 11065 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-दरभंगा एक्सप्रेस, 12519 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-कामाख्या एक्सप्रेस, 12296 पटना-बंगलोर संघमित्र एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
20 जुलाई को 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस, 11062 मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12149 पुणो-पटना एक्सप्रेस, 12150 पटना-पुणो एक्सप्रेस, 12791 सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस, 12792 पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 15547 जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 19052 मुजफ्फरपुर-बलसाड एक्सप्रेस, 12295 बंगलोर-पटना संघमित्र एक्सप्रेस, 12546 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस, 13202 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, 19049 बांद्रा टर्मिनल-पटना एक्सप्रेस, 19048 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस, 22352 यशवंतपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 12142 राजेंद्र नगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा.
21 जुलाई को 12336 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-भागलपुर एक्सप्रेस, 12390 चेन्नई एग्मोर-गया एक्सप्रेस, 13201 राजेंद्र नगर -लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 15268 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस, 15948 गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस, 12141 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-राजेंद्र नगर टर्मिनल एक्सप्रेस, 12296 पटना-बंगलोर संघमित्र एक्सप्रेस, 12577 दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस का परिचालन नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें