23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दखल कब्जा को लेकर कैंप 20 से

मुजफ्फरपुर: बेदखल जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 20 जुलाई से शहर व गांवों में विशेष कैंप लगेगा. इसमें भू हदबंदी, भू दान, बासगीत परचा, गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सुनवाई होगी. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार को ऑपरेशन बसेरा व दखल देहानी की समीक्षा के दौरान […]

मुजफ्फरपुर: बेदखल जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए 20 जुलाई से शहर व गांवों में विशेष कैंप लगेगा. इसमें भू हदबंदी, भू दान, बासगीत परचा, गैर मजरूआ आम, गैर मजरूआ खास की जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए सुनवाई होगी. डीएम अनुपम कुमार ने सोमवार को ऑपरेशन बसेरा व दखल देहानी की समीक्षा के दौरान यह निर्देश दिया. अपर समाहर्ता व डीसीएलआर पूर्वी सह राजस्व प्रभारी पदाधिकारी को सीओ के साथ बैठक कर दखल कब्जा कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया.

इधर, जिले में ऑपरेशन दखल देहानी के लिए अब तक लगी शिविर के बारे में अधिकांश सीओ की ओर स्पष्ट रिपोर्ट नहीं देने पर डीएम ने नाराजगी जतायी. कार्यशैली में सुधार करने की हिदायत दिया. 20 से आयोजित शिविर में सीओ को स्वयं उपस्थित होकर दाखिल-खारिज के आवेदन लेकर दखल-कब्जा दिलाने का निर्देश दिया.

शिविर में ऑपरेशन बसेरा के तहत भूमि हीन को आवास बनाने के लिए जमीन का परचा दिया जायेगा. बेदखल की सूची में अगर किसी परचाधारी का नाम नहीं है तो अंचल कार्यालय से ऑन स्पॉट उनका नाम इंट्री करने के लिए कहा है.

शिविर की जानकारी के लिए गांव व हाट में डुगडुगी बजा करा सूचना देने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभी सीओ को आमलोगों से मिलने व लोगों की भूमि संबंधी समस्या का निदान करने के लिए लोगों से मिलने के लिए समय तय करने को कहा गया है.

राजस्व कर्मचारियों के हलका में नहीं रहने से भूधारी को लगान रसीद कटाने व एलपीसी लेने में आ रही परेशानी पर डीएम ने कहा कि ऐसे कर्मचारियों को चिह्न्ति कर सूची भेजी जाये. बैठक में अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्र, डीसीएलआर पश्चिमी रवींद्र कुमार सिंह व एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ सभी अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें