मुजफ्फरपुर: जजर्र ट्रांसमिशन सिस्टम के कारण लोगों को एक बार फिर ब्लैक आउट ङोलना पड़ा. शुक्रवार देर रात हुई भारी बारिश के दौरान एक के बाद एक पावर स्टेशन के ब्रेक डाउन में चले जाने के कारण शनिवार की सुबह चार बजे तक दोनों ग्रिड हाई वोल्टेज से बंद हो गया.
ग्रिड सूत्रों के मुताबिक, पावर स्टेशन के बिजली लेने से इनकार के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से ग्रिड का ट्रांसफॉर्मर को बंद कर देना पड़ा. पावर स्टेशन के फॉल्ट ठीक नहीं होने से 12 बजे दिन तक ग्रिड से आपूर्ति नहीं हो पायी. ग्रिड को चालू किया गया तो लोकल फॉल्ट से बिजली पर ब्रेक लग गया. नया टोला, खबड़ा, माड़ीपुर एवं एसकेएमसीएच के जीरोमाइल फीडर से जुड़े इलाके के लोगों को बिजली चालू होने के बाद भी काफी देर तक बिजली के लिए इंतजार करना पड़ा. माड़ीपुर पावर स्टेशन से जुड़े चित्रगुप्तपुरी इलाके में देर शाम तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी थी.
विभागीय जानकारी के अनुसार, तार टूटने, जंफर गलने व ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जाने के कारण आपूर्ति बाधित हुई. इधर, नवरात्र के पहले दिन (कलश स्थापन) में बिजली नहीं रहने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
रिमझिम बारिश से बत्ती हुई गुल
बिजली आपूर्ति सिस्टम की जजर्र स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि हल्की बूंदा-बांदी में भी बिजली आपूर्ति बेपटरी हो जाती है. बारिश शुरू होते ही लोग मान लेते हैं कि निश्चित तौर पर बिजली चली जायेगी. लुंज-पुंज आपूर्ति सिस्टम व ट्री कटिंग नहीं होना इस लचर व्यवस्था के लिए जवाबदेह है. मॉनसून आने से पहले हर हाल में हाई टेंशन तार के ऊपर-नीचे आने वाले पेड़-पौधों की कटाई- छंटाई करना जरूरी है. अबतक सिर्फ खानापूर्ति हुई है.