फोटो :: दीपकलोक गायक भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि पर समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को एलएस कॉलेज के भोजपुरी विभाग में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. उसके बाद भोजपुरी के वरिष्ठ कवि अनिरुद्ध प्रसाद को अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कबीर सम्मान से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय भोजपुरी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ रिपुसूदन श्रीवास्तव ने कहा कि भिखारी ठाकुर के समस्या प्रधान सभी नाटक वर्तमान समय के राजनीतिक, सांस्कृतिक व आर्थिक समस्याओं को अपने समय में उठा कर समाज को जगाने का कार्य किया है. इस मौके पर डॉ बीके सहाय, डॉ कविता वर्मा, डॉ ब्रजभूषण मिश्र, डॉ कुमार विरल व वाल्मीकि विमल ने विचार रखे. समारोह का संचालन डॉ जयकांत सिंह जय ने किया. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में आकाशवाणी के कलाकार प्रेम रंजन सिंह ने भिखारी के गीत पियवा गइले कलकतवा ए सजनी व डगरिया जोहत ना हो आदि कई गीतों की संगीतमय प्रस्तुत कर लोगों को मुग्ध कर दिया. कार्यक्रम में लोक गायिका इंदुबाला शर्मा, डॉ शैल कुमारी, रेखा जायसवाल ने भी कई गीत प्रस्तुत किये. संगीतमय प्रस्तुति में ढोलक पर मिथिलेश कुमार, तबले पर शत्रुघ्न कुमार, परकर्सन पर शिवा चौधरी, प्रभाकर कुमार व गुड्डू कुमार संगत कर रहे थे. इस मौके पर सुनीता सिंह, करुणा कुमारी, शिवशंकर सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सामाजिक जागृति का प्रतीक भिखारी के नाटक
फोटो :: दीपकलोक गायक भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि पर समारोह का आयोजनवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरभोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की पुण्य तिथि पर शुक्रवार को एलएस कॉलेज के भोजपुरी विभाग में समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भिखारी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण से हुई. उसके बाद भोजपुरी के वरिष्ठ कवि अनिरुद्ध प्रसाद […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement