– युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज रायपुर छत्तीसगढ़ का सर्टिफिकेट अमान्य- सरकार की सख्ती के बाद नगर निगम ने आरके केडिया स्कूल के लाइब्रेरियन से मांगा स्पष्टीकरण- जिला परिषद के तहत स्कूलों में बहाल 15 लाइब्रेरियन की भी जायेगी नौकरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम समेत जिला परिषद के स्कूलों में लाइब्रेरियन के पद पर कार्य कर रहे 16 लोगों की नौकरी जायेगी. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से फर्जी विश्वविद्यालयों की सूची जारी करने के बाद राज्य सरकार ने युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज रायपुर छत्तीसगढ़ के सर्टिफिकेट पर बहाल लाइब्रेरियन की नौकरी समाप्त करने का निर्देश जारी किया है. शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव की ओर से आये पत्र के आलोक में नगर निगम ने राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत मनीष कुमार से नौकरी समाप्त करने के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की है. नगर आयुक्त ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने को कहा है. इसके अलावा शिक्षा विभाग ने जिला परिषद को भी पत्र भेज कर स्कूलों में फर्जी विश्वविद्यालय के सर्टिफिकेट पर बहाल लाइब्रेरियन की नौकरी को समाप्त करने का निर्देश दिया है. जिला परिषद के स्कूलों में 17 लाइब्रेरियन की बहाली हुई थी. इसमें से कमतौल हाइस्कूल में कार्यरत पूनम नायक ने पिछले सप्ताह अपना इस्तीफा सौंप दिया. नथुनी भगत स्कूल में कार्यरत लाइब्रेरियन पहले ही इस्तीफा दे चुकी हैं. अभी 15 शेष बचे है. जिनकी नौकरी भी समाप्त की जायेगी. साथ ही विभाग अब तक स्वेच्छा से इस्तीफा नहीं देने के कारण इन लाइब्रेरियन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है.
Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट पर बहाल 16 लाइब्रेरियन की नौकरी होगी खत्म
– युनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज रायपुर छत्तीसगढ़ का सर्टिफिकेट अमान्य- सरकार की सख्ती के बाद नगर निगम ने आरके केडिया स्कूल के लाइब्रेरियन से मांगा स्पष्टीकरण- जिला परिषद के तहत स्कूलों में बहाल 15 लाइब्रेरियन की भी जायेगी नौकरीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरनगर निगम समेत जिला परिषद के स्कूलों में लाइब्रेरियन के पद पर कार्य कर रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement