मुजफ्फरपुर : वाणिज्य कर विभाग के धावा दल ने गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर 22 काटरून रेडिमेड कपड़ा जब्त किया. काटरून के साथ सुविधा परमिट नहीं था. यह सामान कोलकाता से मुजफ्फरपुर के लिए बुक किया गया था.
इसमें से कुछ काटरून मोतिहारी के लिए भी था. सभी काटरून को जब्त कर सेल टैक्स विभाग में रखा गया है.
सामान की कीमत लाखों में बतायी जा रही है. विभाग के पूर्वी अंचल व आइबी के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कोलकाता से आने वाली ट्रेन में बिना परमिट के लाखों के सामान आ रहे हैं. सूचना के बाद सुबह से अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे. सूत्रों की माने तो दशहरा के मौके पर कोलकता से रेडिमेड कपड़े काफी मात्र में यहां मंगाये जा रहे हैं.
इन सामान के साथ परमिट नहीं होता. मंगाने वाले व्यवसायी कर से बचने के लिए रेल के अलावा ट्रक का भी सहारा ले रहे हैं. वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की नजर ऐसे सामान पर है. विभाग के चार धावा दल विभिन्न जगहों पर छापेमारी करने में जुटी है.