23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहोश आरोपी को पुलिस ने रस्से से जकड़ा

– अहियापुर पुलिस का मानवता को शर्मसार करनेवाला कारनामा- रसूलपुर के एक घर में घुसनेवाले आरोपी के साथ गा्रमीणों ने की थी मारपीट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के रसूलपुर गांव के एक व्यक्ति के घर में घुसे युवक उदय मंडल की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इससे उदय गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना […]

– अहियापुर पुलिस का मानवता को शर्मसार करनेवाला कारनामा- रसूलपुर के एक घर में घुसनेवाले आरोपी के साथ गा्रमीणों ने की थी मारपीट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के रसूलपुर गांव के एक व्यक्ति के घर में घुसे युवक उदय मंडल की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की. इससे उदय गंभीर रुप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाना के एएसआई अखिलेश शर्मा वहां पहुंचे. उदय पर आरोप साबित होने के पूर्व ही न्यायालय की भूमिका निभाते हुए एएसआई अखिलेश शर्मा ने उसके अपराध की सजा भी तय कर दी. बेहोश उदय के कमर में रस्सा लगाकर उसे ईलाज के लिए एसकेएमसीएच लायी. हद तो तब हो गयी जब चिकित्सकों ने उसकी चिंताजनक स्थिति देखते हुए उसे ईलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया. ईलाज के क्रम में भी पुलिस ने बेहोश उदय के कमर से रस्सा तो नहीं खोला साथ ही रस्से को बेड से लगी इमरजेंसी द्वार के ग्रिल से बांध दिया. पुलिस द्वारा मानवता को शर्मसार करनेवाली इस घटना को देखकर वहां ईलाज करा रहे मरीज व उनके परिजन भी हतप्रभ है और कानून के रखवाले की इस कृत्य पर अफसोस जता रहे है. इस संबंध में पुछे जाने पर अहियापुर थानाध्यक्ष ने कहा कि ऐसी घटना घटी है. ग्रामीणों द्वारा उदय के साथ मारपीट की घटना घटी है लेकिन किसी ने इस मामले में लिखित शिकायत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें