21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है भौजी नंबर वन का मंच

फोटो : माधव 69 से 73संवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा जिला परिषद स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को महुआ प्लस के चर्चित शो भौजी नंबर वन के ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों से करीब 100 की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इसमें महिलाओं ने अपने अंदर छिपे हुनर […]

फोटो : माधव 69 से 73संवाददाता, मुजफ्फरपुरजूरन छपरा जिला परिषद स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को महुआ प्लस के चर्चित शो भौजी नंबर वन के ऑडिशन का आयोजन किया गया. इसमें मुजफ्फरपुर समेत आसपास के जिलों से करीब 100 की संख्या में महिलाओं ने भाग लिया. इसमें महिलाओं ने अपने अंदर छिपे हुनर को बखूबी दर्शाया. इसे देख निर्णायक मंडल में बैठे जज अचंभित थे. चूंकि सभी ने एक से बढ़कर एक अपने जौहर का प्रदर्शन किया. पीआरओ सर्वेश कश्यप ने बताया कि यह शो घरेलु महिलाओं को उनके अंदर छिपी प्रतिभा को प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है. जज के रूप में मलय मिश्रा व सीजन 5 की फाइनलिस्ट उर्मिला सिंह मौजूद थीं. ऑडिशन में प्रतिभागियों का सेलेक्शन गायिकी, अभिनय, डांस उनके प्रेजेंस ऑफ माइंड व उत्साह के आधार पर होता है. ऑडिशन में जिसका चयन होगा, उन्हें नोएडा बुलाया जायेगा जहां एपिसोड्स की शूटिंग की जायेगी. भौजी नंबर वन की अगली कड़ी 7वें सीजन का प्रदर्शन जुलाई माह के अंत में महुआ प्लस पर किया जायेगा. जो इस ऑडिशन में शामिल नहीं हो सके, वे 6 जुलाई को भागलपुर, 8 जुलाई को बोकारो व 10 जुलाई को जमशेदपुर में आयोजित ऑडिशन में भाग ले सकते हैं. अबतक नोएडा, गोरखपुर, बनारस व पटना में ऑडिशन लिया जा चुका है. ऑडिशन टीम में ऑडिशन डायरेक्टर मलय मिश्रा, रियलिटी डायरेक्टर अंशु, एंकर राहुल, प्रोडक्शन मैनेजर के संतोष, कैमरामैन संदीप आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें