मुजफ्फरपुर: मनियारी थाना क्षेत्र के शाहपुर मरीचा गांव में एक माह पूर्व किशोरी से रेप मामले के दूसरे आरोपित सोहन कुमार ने भी शुक्रवार को आत्मसमर्पण कर दिया. सदर ए इंस्पेक्टर डॉ शंकर झा के समक्ष पहले आरोपित नीतेश ने गुरुवार को सरेंडर किया था. वही उसी दिन सोहन के घर की कुर्की की गयी थी.
क्या है मामला
विगत आठ अप्रैल को बरियारपुर ओपी क्षेत्र के बेरुआडीह गांव निवासी जितेंद्र पाठक की पुत्री रानी कुमारी (काल्पनिक नाम) शाहपुर मरीचा गेहूं पिसवाने के लिये आ रही थी. इसी बीच दोनों आरोपितों ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
मनियारी थाना में कांड संख्या 63/13 के तहत गैंगरेप की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसमें दोनों को नामजद किया गया था.