25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइकर्स गिरोह के सामने बौनी साबित हो रही है पुलिस प्रशासन

– लगातार हो रही लूट व छिन्नई की घटनाओं पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश – शहर में हुई लूट व चोरी की घटनाओं में पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता – सहमें है आमजन व व्यवसायी व२ीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर शहर का कोना-कोना बाइकर्स गिरोह के आतंक से आतंकित है. शहर के आमजन, व्यवसायी से […]

– लगातार हो रही लूट व छिन्नई की घटनाओं पर पुलिस नहीं लगा पा रही अंकुश – शहर में हुई लूट व चोरी की घटनाओं में पुलिस को नहीं मिली कोई सफलता – सहमें है आमजन व व्यवसायी व२ीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर शहर का कोना-कोना बाइकर्स गिरोह के आतंक से आतंकित है. शहर के आमजन, व्यवसायी से लेकर महिलाओं का राह चलना मुश्किल है. रात की बात तो दूर की रही दिन हो या शाम किसी भी क्षण लोग हो रहे है लूट का शिकार. गुरूवार को शहर में बाईकर्स गिरोह के लूटेरों ने शहर में घंटे भर के अंदर लूट की तीन घटनाओं को अंजाम देकर एक बार फिर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौति दी है. कल से ही पुलिस इस मामले की तह मे जाने व उदभेदन के लिए छापेमारी में जुटी जरूर है लेकिन उसे कोई कामयाबी नहीं मिली है. गुरूवार को ही सदर थाना के बीबीगंज स्थित शांति बिहार क्लोनी के तीन घरों में चोरों ने करीब छ: लाख रुपये की चोरी कर ली. इस मामले में भी पुलिस ने अभी तक इस घटना में संलिप्त गिरोह की पहचान करने में सफलता हासिल नहीं कर पायी है. शहर में करीब पांच वर्षो से बाइकर्स गिरोह का आतंक जारी है. सबसे पहले इस गिरोह द्वारा एक महिला की चेन छीनकर अपने उपस्थिति का एकसास कराया था. इसके बाद से लगातार इस गैंग का आतंक जारी है . एक के बाद एक सैकड़ों महिला व पुलिस इस गैंग के शिकार हो चुके हैं. इस गैंग द्वारा नयाटोला में एक शिक्षिका की हत्या भी चैन छीनने के क्रम में कर दी गई थी. पुलिस बराबर इस गैंग के उदभेदन का आश्वासन देती रही है लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें