18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 जुलाई तक होगा खरीफ फसलों का बीमा

भारत सरकार किसानों को दे रही जानकारी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हो रहा फसल बीमा गैर ऋणी व ऋणी दोनों किसान करायें बीमा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर प्राकृतिक आपदा की मार से होने वाले नुकसान से बचना है तो फसल बीमा करा लें. किसान अपने नजदीकी किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल बीमा करा सकते हैं. […]

भारत सरकार किसानों को दे रही जानकारी सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हो रहा फसल बीमा गैर ऋणी व ऋणी दोनों किसान करायें बीमा वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरअगर प्राकृतिक आपदा की मार से होने वाले नुकसान से बचना है तो फसल बीमा करा लें. किसान अपने नजदीकी किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से फसल बीमा करा सकते हैं. केंद्र सरकार ने 31 जुलाई तक फसल बीमा का समय सीमा तय कर दिया है. साथ ही कंपनी का निर्धारण भी हो चुका है. यहां नेशनल एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी किसानों के फसल का रिस्क कॉवर करेगी. केंद्र सरकार के अपर सचिव के अनुसार, किसान बैंक से फसल ऋण लेते समय बीमा जरू र कर लें. गैर ऋणी किसान भी नजदीकी बैंक से फसल बीमा का लाभ ले सकते हैं. खरीफ फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 जुलाई है. सरकार फसल बीमा की प्रीमियम में भारी अनुदान दे रही है. विभाग का कहना है कि फसल बीमा करा लेने से प्राकृतिक आपदाओं से फसलों को होने वाले नुकसान की क्षति पूर्ति राशि प्राप्त कर हानि से बच सकते हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि 31 जुलाई फसल बीमा कराने का नॉरमल शिड्यूल है. नाबार्ड के सहयोग से केंद्र सरकार फसल बीमा करवा रही है. सभी बैंकों को फसल बीमा करना है. कृषि ऋण लेने वाले किसानों के लिए काफी जरू री है. गैर ऋणी किसान भी बैंकों से संपर्क कर फसल बीमा करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें