21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदार ने अब केस उठाने को किया फोन

मुजफ्फरपुर: रालोसपा नेता विक्रम तिवारी के रिश्तेदार रंजय कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक नया मोड़ आ गया है. रंगदारी मांगने वाला सदर थाना क्षेत्र के दिघरा निवासी सह विनायक फॉर्मा के मालिक अशोक सिंह उर्फ राजू सिंह अब रंजय कुमार से केस उठाने की पैरवी […]

मुजफ्फरपुर: रालोसपा नेता विक्रम तिवारी के रिश्तेदार रंजय कुमार से रंगदारी मांगने के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एक नया मोड़ आ गया है. रंगदारी मांगने वाला सदर थाना क्षेत्र के दिघरा निवासी सह विनायक फॉर्मा के मालिक अशोक सिंह उर्फ राजू सिंह अब रंजय कुमार से केस उठाने की पैरवी कर रहा है. बताया जाता है कि मंगलवार को रंजय ने अशोक सिंह के खिलाफ 21 लाख रुपये रंगदारी मांगने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बुधवार की सुबह रंजय के मोबाइल पर अशोक सिंह ने फोन कर उससे मिलने को लेकर बातचीत की. रंजय ने अशोक सिंह को घर पर आने को कहा, लेकिन अशोक सिंह उसके घर पर आने से कतराते हुए बहाना बनाने लगा.
सूत्रों के अनुसार रंजय को पंद्रह दिन पहले अशोक ने फोन कर 70 लाख रंगदारी मांगी थी, लेकिन रंजय के दोस्तों के हस्तक्षेप से यह 21 लाख हो गया था. एक दिन पहले तक यह राशि घट कर पांच लाख पर पहुंच गयी. इसके बाद रंजय ने थाना में अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कराया. रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सदर थाना पुलिस रंजय कुमार व अशोक का कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.
नॉन बैंकिंग के सुपरवाइजर बेहोश
मुजफ्फरपुर. बैंकिंग इंडिया लिमिटेड के सुपरवाइजर रवि कुमार बेला स्थित अपने कार्यालय में अचानक तबीयत खराब होने से बेहोश हो गये. कर्मचारियों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. इधर, चिकित्सकों को कहना है कि रवि रक्त चाप बढ़ने से बेहोश हो गये. फिलहाल वह खतरे के बाहर हैं.
कुछ दिन पहले दोनों में हुआ था वाद-विवाद
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले रंजय व अशोक में विवाद हो गया था. इसके बाद अशोक ने रंजय को देख लेने की धमकी दी थी. 15 जून को रंजय से रंगदारी मांगी व नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी. रंजय व अशोक एक साल से परिचित हैं. रंजय फिलहाल बेरोजगार है. वह कुछ दिन पहले तक एक ऑटो एजेंसी के मालिक थे. लेकिन, एजेंसी कारोबार में नुकसान होने पर उक्त कारोबार बंद कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें