17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक आंदोलन पर डटे रहे विस्थापित

मुजफ्फरपुर: बागमती परियोजना निर्माण से विस्थापित औराई व कटरा के सैकड़ों लोग समाहरणालय परिसर में रात्रि एक बजे तक आंदोलन पर डटे रहे. डीएम के वार्ता के कई प्रस्ताव को यह कह कर ठुकराते रहे कि खुद डीएम यहां मिलने आये. इसके बाद ही वे वार्ता करेंगे. विस्थापित परिवार की महिला, पुरुष व बच्चे भूखे […]

मुजफ्फरपुर: बागमती परियोजना निर्माण से विस्थापित औराई व कटरा के सैकड़ों लोग समाहरणालय परिसर में रात्रि एक बजे तक आंदोलन पर डटे रहे. डीएम के वार्ता के कई प्रस्ताव को यह कह कर ठुकराते रहे कि खुद डीएम यहां मिलने आये. इसके बाद ही वे वार्ता करेंगे.

विस्थापित परिवार की महिला, पुरुष व बच्चे भूखे प्यासे देर रात तक आंदोलन पर डटे रहे. वे किसी भी शर्त पर डीएम से लिखित आश्वासन के बाद ही अपने आंदोलन को समाप्त करने के निर्णय पर अड़े थे. लोगों का कहना था कि हजारों परिवार के लोग बागमती परियोजना से विस्थापित होकर पांच साल से बांध पर शरण लिये हुए हैं. कार्यालय का चक्कर लगाने के साथ ही कई बार प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना दिया गया. लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं है. लोग इसके लिये सरकार व प्रशासन को कोस रहे थे. दोपहर दो बजे से एसडीओ व अपर समाहर्ता डीएम से वार्ता के लिये आक्रोशित लोगों को बुला रहे थे. शाम छह बजे के बाद आंदोलन की गति और तेज होती गयी.

डीएम, एसएसपी व अन्य अधिकारी वार्ता के लिये डीएम कार्यालय में इंतजार कर रहे थे. डीएम कार्यालय के गेट के बाहर लोग अंधेरे में रात्रि 12.30 तक बैठे रहे. वार्ता के लिये अपर समाहर्ता रैंक के कई अधिकारी उन्हें मनाने का प्रयास किया. लेकिन आंदोलन में शामिल कुछ लोग आंदोलन की दिशा को मोड़ने का प्रयास भी कर रहे थे. जिस कारण वार्ता का प्रस्ताव लेकर आने वाले अधिकारियों को लौट जाना पड़ रहा था. सबसे बुरा स्थिति महिलाओं व बच्चों का था. भूखे प्यासे लोग बाजार से कुछ खरीद कर लाये और अंधेरे में ही कुछ खाने के बाद पानी पीकर अपनी भूख व प्यास मिटायी. करीब 11.30 बजे 20 से 25 लोग डीएम से वार्ता के लिये पहुंचे.

डीएम अनुपम कुमार ने मुआवजा व पुनर्वास में हुए विलंब के कारणों का जिक्र करते हुए कागजी प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ाने की बात बताते हुए तैयार कागजात लोगों को दिखाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही प्रक्रिया पूरी कर सभी लोगों को मुआवजा दे दिया जायेगा. लेकिन कुछ लोग अपनी जिद पर अड़े रहे कि अभी ही लिखित डेट निर्धारित करे.

इसके बाद ही आंदोलन समाप्त होगा. आम आदमी पार्टी के बैनर तले आयोजित इस धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में कुछ ऐसे लोग भी शामिल थे कि किसी तरह बात नहीं बने और वे धरना जारी रखे जबकि अधिकांश लोग डीएम व प्रशासनिक अधिकारियों की बात से सहमत हो चुके थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें