17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राचार्या को दी गयी विदाई

मुजफ्फरपुर. राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या मीना कुमारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गयी. विद्यालय में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि प्राचार्या के पद पर मीना कुमारी ने वर्ष-2010 में योगदान दिया था. तब से अब तक के कार्यकाल […]

मुजफ्फरपुर. राधाकृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय की प्राचार्या मीना कुमारी मंगलवार को सेवानिवृत्त हो गयी. विद्यालय में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह में शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी. उपस्थित अतिथियों ने कहा कि प्राचार्या के पद पर मीना कुमारी ने वर्ष-2010 में योगदान दिया था. तब से अब तक के कार्यकाल की लोगों ने काफी प्रशंसा की. कार्यक्रम के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उन्हें शॉल, पुष्प गुच्छ व भगवान की मूर्ति भेंट किया. इस अवसर पर उमेश प्रसाद सिंह, सुधा कुमारी, आशा कुमारी, डॉ. मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद समी, डॉ. प्रमोदानंद झा, मनीष कुमार, डॉ. प्रतिभा, कुमार आदित्य, विकास पटेल, श्वेता, रेखा, शशि भूषण पटेल, ब्रज किशोर पांडेय, छात्र-छात्राएं अमित कुमार, सन्नी कुमार, शिल्पी सिन्हा सहित कई लोग उपस्थित थे. प्रधानाध्यापिका को दी गयी विदाई मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा स्थित राजकीय मध्य विद्यालय (हिंदी) की प्रधानाध्यापिका नीलम कुमारी के सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उपस्थिति अतिथियों ने प्रधानाध्यापिका को विदाई दी. कार्यक्रम के दौरान नगर विधायक सुरेश शर्मा ने प्रधानाध्यापिका को प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे कई सामाजिक योजनाओं को क्रियान्वयन करने के लिए प्रेरित किया. इस अवसर पर पार्षद रवि शंकर शर्मा, हरिचंद्र मिश्रा, विश्वास कुमार कुशवाहा, अवर निरीक्षक प्रतिमा कुमारी, कमरुजवां, रामपुकारी देवी, शशि भूषण, पार्वती देवी, सीमा कुमारी, चांदनी कुमारी, कुमारी पूनम सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें