फोटो : माधव 18 संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में सत्ताधारी दलों खासकर जदयू प्रत्याशी द्वारा धनबल के खुले प्रदर्शन की मंगलवार को संयुक्त वामदलों की बैठक में तीखी भर्त्सना की गयी. भाकपा (माले) के लिए जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर चुनाव आयोग व प्रशासन से इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में वक्ताओं ने कहा, इस चुनाव में गांव पंचायत व जनता के सवालों को बड़ी साजिश के तहत गायब कर दिया. इसके लिए पटना व दिल्ली की सरकार साझा रूप से जिम्मेदार है. जनता को धोखा देने वाली सत्ताधारी गंठबंधन के उम्मीदवार को परास्त करना होगा. बैठक में तय किया गया कि वामपंथी प्रत्याशी जितेंद्र यादव के पक्ष में सभी कार्यकर्ता गांवों-पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों व जनता की गोलबंदी करेंगे. लोगों को बताया जायेगा कि गांव-पंचायत के विकास के लिए पंचायती राज का गठन हुआ है. इसमें जनता व पंचायती राज को मजबूत करने के लिए धनतंत्र व माफिया तंत्र को ध्वस्त किया जायेगा. वक्ताओं में प्रत्याशी जितेंद्र यादव, अजय सिंह, अब्दुल गफ्फार, अर्जुन कुमार, राकेश कुमार सिंह, कृष्ण मोहन, लाल बाबू महतो, शत्रुध्न सहनी, सकल ठाकुर, राम सकल दास, सूरज कुमार सिंह, मो तैय्यब अंसारी, परशुराम पाठक, स्वाधीन दास सहित सभी वामदल के प्रतिनिधि शामिल थे.
Advertisement
धनबल के प्रदर्शन पर हो सख्त कार्रवाई : वामदल
फोटो : माधव 18 संवाददाता, मुजफ्फरपुरस्थानीय निकाय विधान परिषद चुनाव में सत्ताधारी दलों खासकर जदयू प्रत्याशी द्वारा धनबल के खुले प्रदर्शन की मंगलवार को संयुक्त वामदलों की बैठक में तीखी भर्त्सना की गयी. भाकपा (माले) के लिए जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर चुनाव आयोग व प्रशासन से इसके विरुद्ध सख्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement