मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार वाणिज्य व उद्योग परिषद् ने रविवार को आमसभा कर वर्ष 2013-14 के लिये नयी कार्यकारिणी गठित की. सभा में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल मुख्य वाणिज्य पदाधिकारी ने कहा कि लिखित रूप से सुझाव मिलता है तो वे उसे आगे बढ़ायेंगे. उनकी भी इच्छा है कि सूबे की प्रगति हो. यहां के लोगों को रेलवे बेहतर सुविधा मुहैया कराये. इसके लिए वे अपने स्तर से भी प्रयास करेंगे. यहां ट्रेनों की संख्या अन्य राज्यों से काफी कम है. इसके लिए लोग एकजुट होकर पहल करें.
इससे पूर्व चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने चैंबर की मांगों से अवगत कराया था. परिषद् के सभागार में आयोजित सभा का उद्घाटन विधायक सुरेश शर्मा, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य वाणिज्य पदाधिकारी महमूद रब, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन पटना के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतीया ने संयुकत रूप से दीप जला कर किया. अतिथियों का स्वागत चैंबर के अध्यक्ष कैलाश नाथ भरतीया ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि हवाई उड्डयन के लिये देश के 100 शहरों में मुजफ्फरपुर व छपरा को शामिल किया जाना बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि आयकर की ऑडिट रिपोर्ट जमा करने की तिथि 30 सितंबर से बढ़ा कर 30 अक्टूबर कर दी गयी है. इससे व्यवसायियों को सुविधा होगी. एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष केपीएस केसरी ने कहा कि संगठन को एक दूसरे की समस्याओं को सुन कर उसके निदान के लिये प्रयास करना चाहिए. व्यवसायी की समस्याओं से भी विभाग को अवगत कराना चाहिए.
श्याम लाल पोद्दार ने कहा कि व्यवसायी सरकार को टैक्स देते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा का इंतजाम भी सरकार को करना चाहिए. सभा के दौरान आय व्यय व अंकेक्षण प्रतिवेदन की भी समीक्षा की गई. इस मौके पर चैंबर के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र टिकमानी, पुरुषोत्तम पोद्दार, चैंबर के पूर्व अध्यक्ष श्री राम बंका, मोतिहारी चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बीएन जालान, पुरुषोत्तम अग्रवाल सहित कई लोगों ने विचार रखे. संचालन पूर्व अध्यक्ष डॉ कृष्ण बिहारी टिकमानी ने किया.