– विवि में 2550 सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा- अबतक प्राप्त हो चुके हैं 2800 आवेदन फॉर्म संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने बीएड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी है. परीक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व से आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून तक निर्धारित थी. लेकिन आवेदन से वंचित छात्रों एवं विभिन्न छात्र संगठनों के आग्रह पर विवि प्रशासन ने शुक्रवार को तिथि बढ़ाने का आदेश दिया. इसकी पुष्टि कुलानुशासक डॉ सतीश कुमार राय ने की है. बताया जाता है कि विवि से जुड़े अंगीभूत एवं संबंधन प्राप्त 34 कॉलेजों में एक-एक सौ सीटों के लिए बीएड में नामांकन होना है. यानी कुल मिला कर 3400 सीटों पर नामांकन होगा. इनमें से 75 फीसद यानी 2550 सीटों पर नामांकन विवि प्रशासन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर होगा. वहीं 25 फीसद यानी 850 सीटों पर नामांकन कॉलेज प्रबंधन द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जायेगा. विवि प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए अबतक 2800 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इच्छुक अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए विवि मुख्यालय के स्वागत कक्ष में आवेदन फॉर्म जमा लिये जा रहे हैं. प्रवेश परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. बताया जाता है कि विवि प्रशासन ने पहली बार बीएड में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा का प्रावधान किया है. प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जायेगी. उसी के आधार पर नामांकन होगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
बीएड में नामांकन के लिए आवेदन की बढ़ी तिथि
– विवि में 2550 सीटों के लिए होगी प्रवेश परीक्षा- अबतक प्राप्त हो चुके हैं 2800 आवेदन फॉर्म संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि प्रशासन ने बीएड में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 30 जून कर दी है. परीक्षा विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पूर्व से आवेदन की अंतिम तिथि 24 जून […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement