21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल जांच नहीं होने से सेल टैक्स को लाखों की क्षति

– पिछले तीन महीने से बंद है जिले में परमिट जांच अभियान- जांच नहीं होने से बिना परमिट सामान मंगा रहे कारोबारी- 4900 से घट कर 3400 हुई सुविधा परमिट की संख्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स की ओर से मोबाइल जांच अभियान नहीं चलाये जाने के कारण कारोबारियों की चांदी है. जिले में रोज दर्जन […]

– पिछले तीन महीने से बंद है जिले में परमिट जांच अभियान- जांच नहीं होने से बिना परमिट सामान मंगा रहे कारोबारी- 4900 से घट कर 3400 हुई सुविधा परमिट की संख्यावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. सेल टैक्स की ओर से मोबाइल जांच अभियान नहीं चलाये जाने के कारण कारोबारियों की चांदी है. जिले में रोज दर्जन भर से अधिक ट्रकों से बिना सुविधा परमिट का सामान मंगाया जा रहा है, जिससे विभाग को लाखों की क्षति हो रही है. बिहार के आंकड़ों को देखे तो जिस मोबाइल जांच के समय रोज 48 से 4900 सुविधा परमिट कारोबारी लिया करते थे, लेकिन जांच नहीं होने से यह घट कर 33 से 3400 परमिट हो गया है. कारोबारी अब सामान के लिए परमिट नहीं ले रहे हैं. मोबाइल जांच नहीं होने से कारोबारी बिना परमिट के ही सामान मंगा रहे हैं, जिससे रोज करीब 1500 परमिट का टैक्स विभाग को नहीं मिल रहा है. अधिकारियों की मानें तो रोज विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है.कमिश्नर के निर्देश के बाद होगी जांचसेल टैक्स अधिकारी जांच के लिए कमिश्नर के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं. तीन महीने पूर्व स्क्रूटनी में अधिकारियों के लगाये जाने के कारण मोबाइल जांच को बंद कर दिया गया था. उसके बाद से जांच शुरू नहीं हुई. जिले के पूर्वी व पश्चिमी अंचलों की मोबाइल टीम व्यवसायियों के फाइलों की जांच में जुटी है. अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर का निर्देश नहीं होने व अधिकारियों की कमी के कारण विभाग की ओर से मोबाइल जांच अभियान बंद है. वे मानते हैं कि जांच नहीं होने से बहुत सारे कारोबारी बिना परमिट के सामान मंगा रहे हैं, जिससे विभाग को रोज लाखों की राजस्व क्षति हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें