फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीग मुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी व सुरेश अचल सुपर सॉकर के बीच मुकाबला हुआ. यह मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा. पहले हाफ में स्टूडेंट एफए की टीम 2-0 से आगे थी. पहला गोल नौवें मिनट में मो इकबाल ने किया. वहीं दूसरा गोल 25 वें मिनट में अमरजीत ने किया. दूसरे हाफ में सुरेश अचल सुपर सॉकर की टीम ने वापसी की. मैच के 73 वें मिनट में अनीश ने टीम की ओर से पहला गोल किया. इसके दो मिनट बाद ही प्रिंस ने गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी. मैच के आखिरी क्षणों में दोनों टीमों ने बढ़त बनाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे. गुरुवार को स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी व मुजफ्फरपुर फुटबॉल एकेडमी के बीच मुकाबला होगा. खिताब को भिड़ेंगे स्टूडेंट क्लब व एमएससीजिला फुटबॉल लीग के चैंपियन का फैसला 28 जून को मुजफ्फरपुर स्पोर्टिंग क्लब व स्टूडेंट क्लब के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. लीग चरण पूरा होने पर दोनों टीमों के एक समान अठारह अंक थे. ऐसे में बुधवार को आयोजन समिति की अपात बैठक बुलायी गयी. इसमें चैंपियन का फैसला करने के लिए दोनों टीमों के बीच मैच कराने का फैसला हुआ. जिला फुटबॉल संघ के संयुक्त सचिव मो शोएब ने बताया कि 28 जून को होने वाले मुकाबले में मुख्य अतिथि एसएसपी रंजीत कुमार मिश्रा होंगे. वहीं विजेता को ट्रॉफी भी प्रदान करेंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्टूडेंट एफए व सुरेश अचल के बीच मुकाबला ड्रा
फोटो :: फुटबॉल का लोगो- जिला फुटबॉल लीग मुजफ्फरपुर.जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को स्टूडेंट फुटबॉल एकेडमी व सुरेश अचल सुपर सॉकर के बीच मुकाबला हुआ. यह मैच 2-2 से बराबरी पर छूटा. पहले हाफ में स्टूडेंट एफए की टीम 2-0 से आगे थी. पहला गोल नौवें मिनट में मो इकबाल ने किया. वहीं दूसरा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement