21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैरमजरूआ जमीन की बंदोबस्ती की मांग

फोटो फाइल 24 रक्स 2 में एसडीओ श्रीप्रकाश को जमीन बंदोबस्ती की मांग को लेकर आवेदन देती बेलवा गांव की महिलाएं. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद से खुले आसमान में रह रहा 10 परिवारप्रतिनिधि, रक्सौल हुजूर, अतिक्रमण हटाने के दौरान हम सभी भूमिहीनों को घर उजाड़ दिया गया. इसके बाद हमलोग बेघर हो गये हैं. […]

फोटो फाइल 24 रक्स 2 में एसडीओ श्रीप्रकाश को जमीन बंदोबस्ती की मांग को लेकर आवेदन देती बेलवा गांव की महिलाएं. अतिक्रमण हटाये जाने के बाद से खुले आसमान में रह रहा 10 परिवारप्रतिनिधि, रक्सौल हुजूर, अतिक्रमण हटाने के दौरान हम सभी भूमिहीनों को घर उजाड़ दिया गया. इसके बाद हमलोग बेघर हो गये हैं. गांव में खाली सरकारी जमीन है. यदि उसमें से मिल जाता तो हम लोग का घर बस जाता. ये बातें बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी के जनता दरबार में अनुमंडल के आदापुर प्रखंड स्थित बेलहिया गांव के दर्जनों महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी श्रीप्रकाश को आवेदन देकर गांव की फूलमती देवी, चमेली देवी, श्रीपति देवी, फूलकली देवी, नीतू देवी, सुदामा देवी, बैशाखो देवी, आशा देवी सहित अन्य का कहना था कि हम सभी महिला भूमिहीन हैं. विगत 25 सालों से बेलहिया में घर बनाकर रहते थे. इसे अतिक्रमण हटाने के दौरान तोड़ दिया गया. तब से हम लोग बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रहते हैं. महिलाओं का कहना था कि हमलोग गांव के पास खाता 35 व खेसरा 930 में गैरमजरूआ जमीन परती है. उसमें पांच डिसमिल जमीन का यदि बंदोबस्ती हो जाता तो हम सभी का परिवार बस जाता. वहीं एसडीओ श्रीप्रकाश ने बताया कि आवेदन मिला है. आदापुर सीओ को मामले की जांच करने का निर्देश दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें