आइजी के जानकारी मांगे जाने के बाद सभी जिलों के इंस्पेक्टरों ने सूची उपलब्ध करायी थी. वैशाली सदर के इंस्पेक्टर सुनील कुमार पर छह के दौरान चोरी व गृहभेदन के एक भी मामले में उद्भेदन नहीं करने, टॉप टेन कुर्की या अपराधी की गिरफ्तारी नहीं करने पर कार्रवाई की गयी है. आइजी ने इनके अलावा सोनपुर के इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, सीतामढ़ी नगर के इंस्पेक्टर गोरख राम, पुपरी इंस्पेक्टर श्रीराम ठाकुर व सारण जिला के एससी/एसटी इंस्पेक्टर शशि भूषण चौधरी पर विभागीय कार्रवाई चलाने को कहा है. इसके साथ ही सारण के भगवान बाजार के इंस्पेक्टर महेश यादव, मुफिस्सल इंस्पेक्टर शंभु शरण सिंह, सीतामढ़ी के सुरसंड इंस्पेक्टर नृपेंद्र कुमार, रीगा इंस्पेक्टर योगेंद्र प्रसाद, वैशाली नगर के अजय कुमार, महुआ के शंकर झा, जंदाहा के सूयमणि राम व महनार के इंस्पेक्टर भागीरथ प्रसाद पर विभागीय कार्रवाई के खिलाफ स्पष्टीकरण की मांग की है. यहां बता दें कि पूर्व में भी आइजी ने बैकुंठपुर, हथुआ व मीरगंज के इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की थी.
Advertisement
गलत जानकारी देने में फंसे जोन के 13 इंस्पेक्टर
मुजफ्फरपुर: जोनल आइजी पारसनाथ ने मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के अलग-अलग जिलों के तेरह इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है. इन पर गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है. तेरह इंस्पेक्टरों में से पांच पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है, जबकि आठ इंस्पेक्टर से विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जानकारी […]
मुजफ्फरपुर: जोनल आइजी पारसनाथ ने मुजफ्फरपुर प्रक्षेत्र के अलग-अलग जिलों के तेरह इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की है. इन पर गलत जानकारी देने का मामला सामने आया है. तेरह इंस्पेक्टरों में से पांच पर विभागीय कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है, जबकि आठ इंस्पेक्टर से विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.
जानकारी के अनुसार, जोनल आइजी ने जोन के सभी इंस्पेक्टर से अपराध नियंत्रण व विधि व्यवस्था संबंधित दस बिंदु पर अलग-अलग जानकारी मांगी थी, जिसमें वारंट-कुर्की का निष्पादन, पर्यवेक्षण, कांड की समीक्षा, थाना पर कैंप करना, लंबित केस, कोर्ट में चाजर्शीट जमा किया गया या नहीं, चोरी व गृहभेदन की रिपोर्ट व 2005 से 2015 तक पॉकेट केस शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement