मुजफ्फरपुर: साहेबगंज थाना क्षेत्र के विशरापुर गांव के होम गार्ड जगन्नाथ पासवान (50) की मौत गुरुवार को इलाज के लिए एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में हो गयी. मौत की सूचना मिलते ही प्रदेश होमगार्ड के प्रदेश अध्यक्ष अरूण ठाकुर के साथ दो दर्जन से अधिक होम गार्ड के सिपाही एसकेएमसीएच पहुंचे. उन्होंने जवान की मौत के लिए सेल टेक्स अधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद को जिम्मेवार ठहराया. नारेबाजी करते हुए उनकी गिरफ्तारी व मृतक के परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे थे.
उनका कहना था कि 22 सितंबर से सेल टैक्स कार्यालय में जगन्नाथ पासवान को कार्य पर भेजा गया था, लेकिन वहां के अधिकारी कार्य नहीं करा कर परेशान कर रहे थे. गुरुवार की शाम भी जगन्नाथ पासवान सेल टैक्स कार्यालय से वापस पार्टी कार्यालय पहुंचा. लेकिन कुछ कहने से पहले ही बेहोश होकर गिर पड़ा.
उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए एसकेएमसीएच रेफर किया गया. एसकेएमसीएच के रास्ते में ही जगन्नाथ की मौत हो गयी. हालांकि इस प्रकरण पर सेल टैक्स के पश्चिमी अंचल प्रभारी गुप्तेश्वर प्रसाद ने कहा कि होमगार्ड के जगन्नाथ हमारे यहां के स्टाफ नहीं थे. हमारे यहां पहले से ही तीन होमगार्ड कार्य कर रहे हैं. जगन्नाथ ड्य़ूटी के लिए यहां आये थे, लेकिन उन्हें वापस कर दिया गया. होमगार्ड नहीं रखने के बारे में उनके कमांडेंट को पहले ही पत्र भेज दिया गया था.