मुजफ्फरपुर: यादव नगर से अवैध शराब की फैक्टरी कई माह से चल रही थी. शराब निर्माण के समय मशीन की आवाज नहीं हो, इस लिए कूलर चला दिया जाता था. बुधवार की रात पकड़े गये मशीन चालक शत्रुध्न गिरि ने पूछताछ के दौरान इसका खुलासा किया है. लालगंज के सिरसा निवासी शत्रु ने पुलिस को बताया कि एक-दो दिन बीच कर पाउच की खेप तैयार की जाती थी.
हरिशंकर राय अक्सर यादव नगर आकर निरीक्षण करता था. तीन मंजिले मकान के ऊपरी कमरे में लगा अत्याधुनिक मशीन से एक घंटे में एक पिकअप वैन का माल तैयार हो जाता था. गुरुवार को हरिशंकर व शत्रु के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वही पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.
हरिशंकर राय की संपत्ति होगी जब्त
यादव नगर में अवैध शराब फैक्टरी के उदभेदन के बाद सदर पुलिस हरिशंकर राय की संपत्ति जब्त करने की कवायद शुरू कर दी है. प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही हरिशंकर के संपत्ति का आकलन करने के लिए मुशहरी सीओ को पत्र लिखा गया है. सीओ के आकलन के बाद सदर पुलिस एसएसपी कार्यालय को संपत्ति जब्त करने के लिए पत्र लिखेगी. इसके पूर्व भी नगर पुलिस ने राजा पटेल की संपत्ति जब्त करने के लिए पंद्रह दिन पूर्व इश्तेहार चिपकाया था.
ताजपुर से आता था स्पिरिट
पकड़े जाने के बादशत्रुघनने खुलासा किया है कि समस्तीपुर के ताजपुर से स्पिरिट की सप्लाइ होती है. तीन-चार दिन बीच कर छोटे-छोटे डिब्बे में स्पिरिट मंगाया जाता था, ताकि पुलिस की नजर से बचा जा सके. पुलिस ने मकान से 100 से अधिक डिब्बे में करीब 4000 से अधिक स्पिरिट बरामद की है. स्पिरिट की बाजार कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी गयी है. वही खाली रैपर की भी पुलिस छानबीन में जुटी है.