21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राहल आइआइटी में सफल, पनसलवा गांव में खुशी

फोटो: 4साहरघाट. किसी ने सच ही कहा है कि प्रयास करने से कोई भी काम आसान हो जाता है. अगर हम प्रयास ही नहीं करेंगे तो सफलता हमें किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी. मधवापुर व हरलाखी सीमा पर बसे पनसलवा गांव जो हमेंशा दो क्षेत्रों में होने का रोना रोता आया है. इसी गांव […]

फोटो: 4साहरघाट. किसी ने सच ही कहा है कि प्रयास करने से कोई भी काम आसान हो जाता है. अगर हम प्रयास ही नहीं करेंगे तो सफलता हमें किसी भी कीमत पर नहीं मिलेगी. मधवापुर व हरलाखी सीमा पर बसे पनसलवा गांव जो हमेंशा दो क्षेत्रों में होने का रोना रोता आया है. इसी गांव के साधारण परिवार का एक लड़का आइआइटी जेइ एडवांस निकाल सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लिए मिसाल कायम की है. बताते चले कि पनसलवा गांव निवासी व प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर यादव का पुत्र राहुल कुमार ने इस परीक्षा में 5614 रैंक लाकर गांव व क्षेत्र का नाम रोशन किया है. जैसे ही पढ़ाई करके राहुल अपने गांव पहुंचा इसे देखने के लिए लोगों का तांता लगा रहा. राहुल ने इस सफलता का श्रेय अपने माता, पिता व साथियों को दिया है. राहुल अपने जीवन की अबतक की पढ़ाई पटना में ही रहकर की है. राहुल बताते हैं कि वे आगे कंप्यूटर साइंस में जाना चाहता है, ताकि अपने गांव व समाज के लिए कुछ कर सके. इनके पिता श्री यादव ने कहा कि राहुल की पढ़ाई के लिए हमने हर तकलीफ झेली है, लेकिन उसकी पढ़ाई में आर्थिक स्थिति को रोड़े बनने नहीं दिया. राहुल की माता पूनम कुमारी बताती हैं कि आज जो मेरे बेटे ने सफलता अर्जित की है वो मेरे लिए सबसे सुखद दिन है. राहुल के परिवार में माता पिता के अलावे एक छोटा भाई कुणाल जो नवमी में पढ़ता है. इसके इस सफलता से गांव में खुशी का माहौल व्याप्त है. वहीं, राहुल को दादा सीताराम यादव, चाचा शिव किशोर, हेम कुमार, मामा सुमन कुमार, कृष्ण कुमार व नाना श्री नारायण यादव ने बधाई दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें