– एइएस के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, हर वर्ष की तरह लाइलाज रह गयी बीमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिछले एक दशक से अधिक समय से बच्चों पर कहर बरपाने वाली बीमारी इस बार भी राज ही रह गयी. अटलांटा स्थिति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञ भी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं कर सके. हर वर्ष की तरह बीमारी का कहर कम होने पर सीडीसी के विशेषज्ञ वापस लौट गये. बीमारी की शुरुआत होने पर मई के द्वितीय सप्ताह में डॉ पद्मिनी, डॉ रविशंकर, डॉ भूरिया, डॉ धारीवाल व डॉ शाकिर आये थे. ये लोग बीमारी के कारणों की पहचान के लिए प्रभावित गांवों में जाकर लोगों से पूछताछ की. उनके जीवन शैली के बारे में जाना. फिर ये लोग वापस लौट गये. बीमारी के कारणों का खुलासा इस बार भी नहीं कर सके.रिसर्च पूरा होने का निश्चित समय नहींबीमारी पर रिसर्च कब तक पूरा होगा, इस बाबत बाहर से आये विशेषज्ञों ने कुछ नहीं बताया. एसकेएमसीएच के शिशु रोग विश्ेषाज्ञ डॉ गोपाल शंकर सहनी की माने तो रिसर्च की दिशा के बारे में विशेषज्ञों ने कोई चर्चा नहीं की. रिसर्च कब तक पूरा होगा, इस बारें भी कुछ नहीं बताया. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि रिसर्च जब तक पूरा नहीं होता, कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन रिसर्च कब पूरा होगा, यह उन्हें भी नहीं पता. इसके लिए कोई निर्धारित समय नहीं है. संभव है कि कई वर्ष तक रिसर्च होता रहे.
Advertisement
राज ही रहा एइएस, वापस लौटी विशेषज्ञों की टीम
– एइएस के कारणों का नहीं हुआ खुलासा, हर वर्ष की तरह लाइलाज रह गयी बीमारीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पिछले एक दशक से अधिक समय से बच्चों पर कहर बरपाने वाली बीमारी इस बार भी राज ही रह गयी. अटलांटा स्थिति सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के विशेषज्ञ भी इस बीमारी के कारणों का पता नहीं कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement