युवाओं के लिए मेक इन इंडिया, मजदूर व गरीबों के लिए जन धन योजना व 12 रुपये के अंशदान पर दो लाख की दुर्घटना बीमा को मील का पत्थर बताते हुए लोगों से बिहार चुनाव के लिए केंद्र की तरह बिहार में भी मजबूत सरकार बनाने का आह्वान किया.
Advertisement
केंद्र की तरह बिहार में भी बनायें स्थिर व मजबूत सरकार
औराई: भाजपा के अलग होते ही बिहार का विकास रू क गया है. बिहार का विकास भाजपा की सरकार ही कर सकती है. जब से भाजपा अलग हुई है, नीतीश कुमार अपनी गद्दी बचाने के लिए अपने सिद्धांतों को गिरवी रख कर अवसरवादी लागों से सांठगांठ कर लिये हैं. यह बातें भाजपा के केंद्रीय मंत्री […]
औराई: भाजपा के अलग होते ही बिहार का विकास रू क गया है. बिहार का विकास भाजपा की सरकार ही कर सकती है. जब से भाजपा अलग हुई है, नीतीश कुमार अपनी गद्दी बचाने के लिए अपने सिद्धांतों को गिरवी रख कर अवसरवादी लागों से सांठगांठ कर लिये हैं. यह बातें भाजपा के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बुधवार को औराई उच्च विद्यालय प्रांगण में विधानसभा सम्मेलन के दौरान उपस्थित कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की मजबूत सरकार के कारण आज पाकिस्तान को भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
कार्यक्रम से पूर्व श्री तोमर ने मंच पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दिन दयाल उपाध्याय व कैलाशपति मिश्र के चित्रों पर माल्र्यापण भी किया. वहीं स्थानीय विधायक रामसूरत राय ने कहा कि औराई में मैं जब आया था तो मुङो जगह जगह विरासत में टूटी हुई सड़कें मिली थी, लेकिन मैंने औरों की अपेक्षा छोटे कार्यकाल में औराई का नक्शा पलटा. आज औराई के सभी क्षेत्रों में पुल पुलिया का जाल व बेहतर सडकें बन कर तैयार हैं. बचे कार्यो को पूरा करने के लिए दुबारा उपस्थित लोगों से आशीर्वाद मांगा. श्री राय ने पंडित दीन दयाल के आर्दशों पर चल कर औराई के समुचित विकास का संकल्प को भी दोहराया. सम्मेलन की अध्यक्षता औराई भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष कुमारव संचालन भाजपा नेता बहुरण ठाकु र, धन्यवाद ज्ञापन राजीव कुमार ने किया. सम्मेलन को भाजपा के गायघाट विधायक वीणा देवी, जिप अध्यक्ष चंदा देवी, भाजपा प्रदेश युवा मोरचा कार्यसमिति सदस्य आदर्श कुमार, केपी पप्पू, गोपाल शाही, बेबी कुमारी, अखिलेश प्रसाद सिंह, मुन्ना चौधरी, मो. शाकिब ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement